सक्षम दिव्यांग सेवा केंद्र पर दी गई स्वर्गीय हेमलता पंत को श्रद्धांजलि
हरिद्वार 14 सितंबर ( वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) स्वर्गीय हेमलता पंत की 13वीं के अवसर पर सक्षम दिव्यांग सेवा केंद्र हरिद्वार में स्वर्गीय हेमलता पंत को श्रद्धांजलि दी गई । सक्षम दिव्यंग सेवा केंद्र हरिद्वार की संचालिका अनीता वर्मा एवं सक्षम जिला हरिद्वार के प्रचार प्रमुख संजय वर्मा ने स्व0 हेमलता पंत को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि सक्षम परिवार ने स्व0 हेमलता पंत के रूप में वरिष्ठ शुभचिंतक, समर्पित कार्यकर्ता और समाजसेवी खो दिया है ।अनीता वर्मा ने कहा कि उनके मधुर ,व्यवहार और निस्वार्थ सेवा भाव के कारण वे सदैव हमारे स्मृतियों में बनी रहेगी , सक्षम उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष ललित पंत जी एवं उनके परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि स्व हेमलता पंत जी का असमय जाना जहां उनके परिवार के लिए
अपूर्णिय क्षति है वही सक्षम उत्तराखंड के लिए भी किसी आघात से कम नहीं है ,उन्होंने हमेशा सक्षम को आगे बढ़ने का कार्य किया नेत्र कुम्भ में उनके द्वारा दी गई सेवाओं को याद करते हुए सक्षम के जिला प्रचार प्रमुख संजय वर्मा ने कहा कि नेत्र कुंभ के दौरान बहन जी का जो मार्गदर्शन हमें मिला वह हमारी स्मृतियों में सदा संजीव रहेगा। इस अवसर पर एडवोकेट आकांक्षा पुंडीर ,पलक वर्मा ,विकास पुंडीर ,समाजसेवी जीएस यादव, संजीव वर्मा आदि ने स्वर्गीय हेमलता पंत को श्रद्धा सुमन अर्पित किये ।
No comments:
Post a Comment