शांतिकुंज का मानवीय कार्य


 शांतिकुंज ने रेलवे प्रशासन को भेंट की व्हील चेयर


हरिद्वार 25 सितंबर।( वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा )

पं.श्रीराम शर्मा जन्मशताब्दी हास्पिटल शांतिकुंज की ओर से हरिद्वार रेलवे प्रशासन को प्रथम चरण में दो व्हील चेयर भेंट की। यह व्हील चेयर ट्रेन से हरिद्वार आने जाने वाले जरुरतमंद यात्रियों के सेवार्थ प्रयोग किया जायेगा।

शांतिकुंज व्यवस्थापक श्री महेन्द्र शर्मा ने बताया कि मैंने हरिद्वार से कई बार ट्रेन से यात्रा की। उस समय बीमार, अपाहिज तथा असहाय बुजुर्गों को व्हील चेयर के लिए परेशान होते हुए देखा। उन्होंने बताया कि ट्रेन से हरिद्वार आने जाने दिव्यांग व बुजुर्गों के सेवार्थ यह व्हील चेयर उपयोग में आयेगा, जिससे उनकी परेशानियाँ कम हो। स्टेशन अधीक्षक श्री दिनेश कुमार, सीएमआई श्री अश्विनी जी आदि ने शांतिकुंज के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर शांतिकुंज के सौरभ शर्मा, श्रीराम बन्नाईत, सुरेश कुशवाहा, दीनदयाल आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन

* सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद* *प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्...