उन्नयन कार्यक्रम से देव संस्कृति विश्वविद्यालय में किया गया नवआगुंतक छात्रों का स्वागत

 देसंविवि में उन्नयन कार्यक्रम ने मोहा मन


हरिद्वार 2 सितम्बर ( अमरेश दुबे संवाददाता गोविंद कृपा ऋषिकेश क्षेत्र ) देव संस्कृति विश्वविद्यालय में उन्नयन 



 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं कुलपिता युगऋषि पं श्रीराम शर्मा आचार्य एवं कुलमाता भगवती देवी शर्मा के चित्रों पर पुष्प अर्पण कर हुआ।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सीनियर विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया, जिसमें जी-२० की थीम पर आधारित समूह नृत्य, कुलपिता पूज्य आचार्यश्री के विचारों पर आधारित लघु नाटिका सहित अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए। इस अवसर पर युवाओं के मनमोह लेना वाला कार्यक्रम ने खूब तालियाँ बटोरी। उन्नयन कार्यक्रम देव संस्कृति विश्वविद्यालय की वह परंपरा है, जिसमें नए प्रवेशित छात्र-छात्राओं का स्वागत किया जाता है।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि देसंविवि प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि विद्यार्थियों की यह प्रस्तुति अलौकिक एवं अविश्वसनीय है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के सम्पूर्ण व्यक्तित्व के परिमार्जन के लिए  विवि संकल्पित है। शैक्षणिक योग्यता के इतर जो विद्यार्थी पर्यावरण, सेवा, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देंगे। उन्हें विश्वविद्यालय स्तर पर विश्ेाष रूप से सम्मानित किया जायेगा।

इस अवसर पर संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, अधिकारीगण, आचार्यगण, नव प्रवेशी छात्र-छात्राएँ सहित शांतिकुंज परिवार मौजूद रहे।


 

सूर्य मिशन आदित्य एल-1 के संप्रेषण पर शुभकामनाएँ-

सूर्य मिशन आदित्य एल-1 के सफल सम्प्रेषण के लिए हमारे इसरो के वैज्ञानिकों को ढ़ेर सारी शुभकामनाएँ। आशा है कि यह यान निर्धारित समय में सफलता के साथ अपनी कक्षा में पहुंचेगा। अखिल विश्व गायत्री परिवार के करोड़ों साधक अपनी तप साधना का एक अंश नियोजित करेगा साथ ही शांतिकुंज परिवार ने भी इस निमित्त विशेष जप अनुष्ठान प्रारंभ कर दिया है।


-

No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रयागराज कुम्भ 14 जनवरी से होगा प्रारंभ :- श्रीमहंत नारायण गिरि

  प्रयागराज में होने वाले कुभ महापर्व के लिए नगर प्रवेश व भूमि पूजन रविवार 3 नवंबर को होगाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज पहला शाही स्नान 14 ज...