पन्नालाल भल्ला म्यु इण्टर कालेज हरिद्वार में पांच दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आज समापन हुआ
हरिद्वार 9 अक्टूबर ( वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार )
भल्ला कॉलेज में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बहादराबाद की आर बी एस के की टीम नंबर 6 के द्वारा दिनांक 4 अक्टूबर 2023 से 9 अक्टूबर 2023 तक चलाए गए पांच दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में कुल 472 छात्र -छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। सर्वप्रथम सभी छात्र-छात्राओं का वजन तथा ऊंचाई की नाप की गई और उसके पश्चात उनके पूरे स्वास्थ्य कीजांच की की गई। आवश्यकता पड़ने पर उनको दवाइयां का भी वितरण किया गया। इन पांच दिनों में विद्यालय के कुल 581 छात्र-छात्राओं में से 472 का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिनमे 312 छात्रो का तथा 160 छात्राओं का स्वास्थ्य का परीक्षण टीम द्वारा किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य कैप्टन ओ पी गौनियाल द्वारा बताया गया की विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण प्रतिवर्ष करवाया जाता है और यदि कोई किसी भी बीमारी से ग्रसित होता है तो उसे हायर सेंटर को जांच हेतु रेफर किया जाता है और उस छात्र छात्रा का निःशुल्क उपचार सम्बन्धित अस्पताल द्वारा किया जाता है। किंतु इस सत्र 2023-24 में सभी छात्र छात्रा का स्वास्थ्य अनुकूल होने के कारण उच्च अस्पताल में इलाज हेतु किसी को भी रेफर नहीं किया गया है। प्रधानाचार्य द्वारा सभी डॉक्टर्स व अन्य सभी सहकर्मियो का धन्यवाद अदा किया गया और बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु विद्यालय में पुनः आने का अनुरोध किया गया।
No comments:
Post a Comment