क्वांटम विश्वविद्यालय के युवा महोत्सव में एस एम जे एन ने जीते पुरस्कार


क्वांटम विश्वविद्यालय में 


एस.एम.जे.एन. ने लहराया  परचम 

हरिद्वार 09 अक्टूबर, ( आकांक्षा वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) क्वांटम विश्वविद्यालय, रूड़की द्वारा  आयोजित  युवा महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं में एस.एम.जे.एन. काॅलेज के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया तथा अपनी प्रतिभा का लोहा मनवातें हुऐं कई पुरस्कार जीते

इस अवसर पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद व काॅलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्री महन्त रविन्द्र पुरी महाराज ने समस्त प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनायें प्रेषित करते हुए कहा तनाव के क्षणों में सांस्कृतिक गतिविधियाँ मनुष्य के मस्तिष्क को आनन्द की अनुभूति करवाती हैं।   उन्होंने कहा कि समस्त छात्र-छात्राओं ने अपने माता-पिता व महाविद्यालय नाम रोशन किया है।

विजुअल आर्ट में अंजली गोत्रा ने प्रथम तथा सिमरन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कविता लेखन में महाविद्यालय की अपराजिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डिबेट प्रतियोगिता में महाविद्यालय की अंशिका गंगोला, सौरभ सैनी तथा अक्षरा अरोड़ा ने प्रतिभाग किया। उक्त जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुनीलकुमार बत्रा ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में महाविद्यालय की अक्षरा अरोड़ा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। डांस और कविता प्रतियोगिता में हमारे महाविद्यालय की दो टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें  में अनन्या भटनागर, उर्वशी, आयुष उपाध्याय, तमन्ना सैनी, नेहा सिंह, दीपांशु धीमान, काजोल रौतेला, प्रियांशु झा, तानिया गौंसाई, सिमरन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा में डाॅ. अमिता मल्होत्रा, रिया, कामाक्षा, इशिका भारद्वाज, मानसी वर्मा, राधिका शर्मा, आरती असवाल, अंशिका, चारू आदि ने  उल्लेखनीय प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोहा।

अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी ने समस्त विजयी एवं प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनायें प्रेषित करते हुए बताया कि क्वांटम विश्वविद्यालय, रूड़की में आयोजित प्रतियोगिताओं में विजयी छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय द्वारा पुरस्कृत किया गया। 

इस अवसर पर प्रो. जे.सी. आर्य, डाॅ. लता शर्मा, डाॅ. रेनू सिंह, डाॅ. मोना शर्मा, डाॅ. विनीता चौहान, डाॅ. मिनाक्षी शर्मा, डाॅ. रजनी सिंघल, डॉ सुगन्धा वर्मा, रिचा मिनोचा, डॉ मनोज सोही, डॉ मनमोहन गुप्ता, डॉ अमीता मल्होत्रा, अनन्या भटनागर, कार्यालय अधीक्षक मोहन चन्द्र पाण्डेय ने भी समस्त प्रतिभागी एवं विजयी छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनायें प्रेषित की।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रयागराज कुम्भ 14 जनवरी से होगा प्रारंभ :- श्रीमहंत नारायण गिरि

  प्रयागराज में होने वाले कुभ महापर्व के लिए नगर प्रवेश व भूमि पूजन रविवार 3 नवंबर को होगाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज पहला शाही स्नान 14 ज...