*पूर्णाहुति यज्ञ के साथ हुआ श्रीमद् भागवत कथा का समापन !*
सांसद निशंक रहे मुख्य अतिथि
हरिद्वार बहादराबाद 11 अक्टूबर ( निर्भय) श्री धाम वृंदावन के पूज्य आचार्य दिनेश चंद्र शास्त्री महाराज के सानिध्य में देवभूमि हरिद्वार के ऐतिहासिक ग्राम रोहालकी किशनपुर के श्रीराम योग एवं आध्यात्मिक केंद्र खेल पार्क में पितृपक्ष में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का समापन आज भंडारे के साथ हुआ।
पूर्णाहुति यज्ञ एवं भंडारे के आयोजन में भारी संख्या में ग्राम वासी भक्तजन ,पुरुष, महिलाएं, युवा, बच्चे शामिल हुए ।
श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 4 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक ग्राम सेवा समिति के संरक्षक श्री अजय नंबरदार के सौजन्य से हुआ जिसमें श्री श्याम सेवा मंडल की युवा टीम ने दिन रात सहयोग कर आयोजन को सफल बनाया
श्रीमद् भागवत कथा के सप्त दिवसीय महा यज्ञ में अनेकों समाजसेवी एवं क्षेत्र के गण मान्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए जिसमें उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ,भारत सरकार के शिक्षा मंत्री रहे वर्तमान सांसद श्रीमान रमेश पोखरियाल निशंक ,विधायक रानीपुर आदेश चौहान ,पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ , ज्वालापुर विधायक इंजीनियर रवि बहादुर ,भाजपा मंडल अध्यक्ष संदीप गोयल ,प्रांत प्रचारक पदम सिंह ,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समाजसेवी वीर प्रताप सिंह एवं उप जिलाधिकारी अजय वीर सिंह एवं पीसीएस अधिकारी बीडीओ बहादराबाद मानस मित्तल शामिल हुए
कार्यक्रम के सफल आयोजन पर ग्राम प्रधान विकास चौहान एवं प्रधान मनोज चौहान ने सभी युवा टीम सहित ग्राम वासियों का शामिल होने के लिए आभार व्यक्त किया है।
आयोजक अजय नंबर दार जी ने बताया कि ईश्वर इच्छा से प्रतिवर्ष भागवत कथा को आयोजित किया जाएगा ।
ग्राम प्रधान विकास चौहान ने बताया कि श्री श्याम सेवा मंडल युवा टीम के सानिध्य में अगले माह कथा स्थल पर नवंबर में श्री श्याम संध्या का आयोजन होगा।
No comments:
Post a Comment