भाजपा पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ ने श्रमदान कर पुनर्जीवित किया नहर पटरी पर बगीचा


रुड़की 1 अक्टूबर ( संजय सैनी संवाददाता गोविंद कृपा रुड़की ) 1 अक्टूबर  को माननीय प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के आह्वान पर भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ एवं राष्ट्रीय सैनिक संस्था के द्वारा गंग नहर के घाटों की साफ सफाई का अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष बृजेश त्यागी ने कहा की हमारे देश के प्रधानमंत्री देश को स्वच्छ बनाना चाहते हैं इसी संदर्भ में उनके आह्वान पर गंगा तटों की सफाई की गई। जिला महामंत्री सतीश धीमान ने कहा की स्वच्छता ही स्वास्थ्य की विशेष कुंजी है हमको अपने आप भी स्वस्थ रहना है एवं हमारे आसपास के क्षेत्र को भी स्वच्छ रखकर प्रधानमंत्री जी के स्वप्न को साकार करना है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष बृजेश त्यागी, जिला महामंत्री सतीश धीमान, मीडिया प्रभारी सतीश नेगी,अमरीश त्यागी, मुनेष पाल, मातृशक्ति पार्वती देवी, चंद्रा उपाध्याय, भागीरथी रौतेला, कविता रावत युवा साथी ताशू, वासु वासु, निशु, शिवांश, अनुराग यादव, आर्य , रोहन, आकांश, रश्मीत, अजय, आरव आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रयागराज कुम्भ 14 जनवरी से होगा प्रारंभ :- श्रीमहंत नारायण गिरि

  प्रयागराज में होने वाले कुभ महापर्व के लिए नगर प्रवेश व भूमि पूजन रविवार 3 नवंबर को होगाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज पहला शाही स्नान 14 ज...