एस एम जे एन कॉलेज में हुआ क्वालिटी कनेक्ट कार्यक्रम

 एस एम जे एन कालेज के छात्र छात्राऐ करेंगे भारतीय मानक ब्यूरो की ऐप से गुणवत्ता के बारे में जागरूक 

महाविद्यालय में हुआ ‘क्वालिटी कनैक्ट कार्यक्रम’ का शुभारम्भ 

मानक मित्र बने छात्र-छात्राऐ

हरिद्वार 17 अक्टूबर, 2023  महाविद्यालय में आज आन्तरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ तथा भारतीय मानक ब्यूरो, देहरादून के संयुक्त तत्वाधान में विश्व मानक दिवस के अन्तर्गत क्वालिटी कनैक्ट ऐप के माध्यम से ‘यूथ-टू-यूथ’ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम के अन्तर्गत भारतीय मानक एवं सतत् विकास लक्ष्य विषय पर एक निबन्ध प्रतियोगिता, भारतीय मानकों पर एक प्रश्नोत्तरी तथा क्वालिटी कनेक्ट ऐप का प्रदर्शन किया गया। महाविद्यालय के छात्र-छात्रायें स्वयंसेवक के रूप में काॅलेज के छात्र छात्राओं को भारतीय मानकों तथा भारतीय मानक ब्यूरो ऐप के द्वारा गुणवत्ता के बारे में जागरूक  उत्पन्न करेंगे। 

आज के इस कार्यक्रम में  भारतीय मानक ब्यूरो, देहरादून की ओर से रिसोर्स पर्सन के रूप में डाॅ. अनन्त भास्कर गर्ग ने भारतीय मानक ब्यूरो के द्वारा गुणवत्ता हेतु किये जा रहे प्रयासों तथा उपभोक्ताओं के अधिकारों के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जनमानस में गुणवत्ता की जागरूकता न केवल आर्थिक रूप से नुकसान को रोकती है, अपितु जीवन को संकट से भी बचाती है। घरों में प्रयोग होने वाले गेस सिलेण्डर पर भारतीय मानक ब्यूरो की ओर से गुणवत्ता प्रतीक इसी ओर इशारा करते हैं। 

भारतीय मानक ब्यूरो, देहरादून की ओर से रिसोर्स पर्सन डाॅ. मनीषा ने भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा जारी क्वालिटी कनैक्ट ऐप के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि स्वयंसेवक इस ऐप के माध्यम से जनमानस को जागरूक कर सकेगा। डाॅ. मनीषा ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से मानक मित्र बनाये जायेंगे जो 25-25 छात्र-छात्राओं को जागरूक करेंगे। उन्होंने बताया कि मानक मित्रों को रुपये पन्द्रह सौ का मानदेय भी दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि भारतीय मानक ब्यूरो भारत सरकार के उपभोक्ता मामले एवं नागरिक आपूर्ति मंत्रालय के अधीन कार्यरत एक स्वायतशासी निकाय है जो उत्पाद प्रमाणन योजना के अन्तर्गत आईएसआई मार्क, हाॅल मार्किंग तथा अन्य मानकों को संचालित करता है। 

काॅलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने भारतीय मानक ब्यूरो, देहरादून से आयी पूरी टीम को धन्यवाद प्रेषित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्र-छात्राओं को गुणवत्ता के सन्दर्भ में जागरूक करेंगे। प्रो. बत्रा ने कहा कि महाविद्यालय परिवार उपभोक्ता जागरूकता के सम्बन्ध में पूर्व में भी इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम करता रहा है। 

कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी ने जानकारी देते हुए बताया कि मानकों के प्रयोग से न केवल मानव जीवन अपितु सतत विकास को भी बल दिया जा सकता है।

आयोजित की गयी निबन्ध प्रतियोगिता में बी.एससी. की छात्रा पारूल ने प्रथम, लक्ष्मी कुशवाहा ने द्वितीय व अंजली सैनी ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। वहीं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में बी.एससी. की छात्रा ईशा ने प्रथम, अपराजिता ने द्वितीय व कशिश ठाकुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ विजय शर्मा के द्वारा किया गया। 

इस अवसर पर विनय थपलियाल, डाॅ. पदमावती तनेजा, डाॅ. विजय शर्मा, डाॅ. मीनाक्षी शर्मा, डाॅ. मोना शर्मा, डाॅ. रश्मि डोभाल, डाॅ. पूर्णिमा सुन्दरियाल, डाॅ. अमिता मल्होत्रा, डाॅ. विनीता चौहान, डाॅ. आशा शर्मा, डाॅ. लता शर्मा, डाॅ. रेनू सिंह, वैभव बत्रा, दिव्यांश शर्मा, अंकित बंसल, विनीत सक्सेना, सहित काॅलेज के अनेक प्रतिभागी छात्र-छात्राऐ उपस्थित रहें।


आवश्यक सूचना


अब गोविंद कृपा Blog पर आप भी करवा सकते हैं अपनी न्यूज़/addvertisment PUBLISH वो भी मात्र 100₹ मे. 

Contect us: 9837510884, 8171649042

Charges: ₹100 per article 

WhatsApp us: 9837510884, 8171649042




No comments:

Post a Comment

Featured Post

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के अधिवेशन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रहेंगे आमंत्रित

उधम सिंह नगर 20 दिसंबर उत्तराखंड स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी एवं उतराधिकारी संगठन ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड की एक बैठक च...