हरिद्वार 1 अक्टूबर ( संजय वर्मा ) भारतीय जनता पार्टी हरिद्वार के कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल के नेतृत्व में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के आवाहन पर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत गांधी
उद्यान भेल हरिद्वार में स्वच्छता अभियान चलाकर श्रमदान किया गयाl
सैकड़ो की संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने गांधी उद्यान में बृहद सफाई अभियान चलाया एवं उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर स्वच्छता की शपथ ली कार्यक्रम के उपरांत जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि देश के
यशस्वी प्रधानमंत्री के आवाहन पर आज भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ता और देश की देवतुल्य जनता स्वच्छता कार्यक्रम में योगदान दे रही हैl
इस कार्यक्रम को केवल एक दिन का औपचारिक कार्यक्रम ना बनाकर हमें अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करना होगा इसकी शुरुआत हमें अपने घर एवं आसपास के स्थान से शुरू करनी होगी हमारे नगर को स्वच्छ रखने के लिए हम सब मिलकर इस दिशा में काम करें इस कार्यक्रम को जन आंदोलन बनाते हुए जन जागरण करते हुए हमें स्वच्छता को अपनाना होगाl
गंदगी जो बीमारी का कारण बनती है उससे हमें बचाना होगा सैकड़ो प्रकार के बैक्टीरिया गंदगी से उत्पन्न होते हैं जिनके कारण हमें गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ता है
हमें स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता की अत्यंत आवश्यकता हैl
हम प्रतिज्ञा करते हैं कि स्वच्छ भारत बनाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि देंगेl
इस अवसर पर जिलाधिकारी हरिद्वार धीराज सिंह गर्ब्याल , शरदपुरी महाराज, जिला महामंत्री आशु चौधरी, आशुतोष शर्मा ,जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा ,निर्मल सिंह ,मोहित वर्मा ,नेत्रपाल चौहान, नकली राम सैनी, अभिनंदन गुप्ता ,अनामिका शर्मा, प्रीति गुप्ता, शीतल पुंडीर, मन्नू रावत, रेनू शर्मा, सोनिया अरोड़ा, गीता कुशवाहा पुष्पापाल, पारुल चौहान, डॉ प्रदीप कुमार, बिन्दरपाल, संदीप सिंघानिया आदि उपस्थित रहेl
No comments:
Post a Comment