नवरात्रों में होंगे वैश्य बंधु समाज के चुनाव

 धूमधाम से मनायी जाएगी अग्रसेन जयंती-डा.विशाल गर्ग

हरिद्वार, 3 अक्तूबर। विवेक विहार स्थित कार्यालय पर वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार के पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी। बैठक में महाराज अग्रसेन जयंती को धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने पर मंथन किया। संगठन के चुनाव को लेकर चुनाव अधिकारी की घोषणा करते हुए संजय तायल को जिम्मेदारी दी गयी। बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष डा.विशाल गर्ग ने कहा कि महाराज अग्रसेन जयंती धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनायी जाएगी। महाराज अग्रसेन के विचारों को आत्मसात करने की आवश्यकता है। समाज में फैल रही कुरीतियों को दूर भगाने में सभी को अपना सहयोग देना चाहिए। विशाल गर्ग ने कहा कि जल्द ही संगठन के चुनाव किए जाएंगे। चुनाव अधिकारी संजय तायल को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गयी है। संगठन लगातार समाज हित में अपना योगदान दे रहा है। समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभायी जा रही है। महामंत्री राजीव गुप्ता, सुधीर अग्रवाल ने कहा कि संगठन को मजबूत करने में प्रत्येक सदस्य की निर्णायक भूमिका होती है। संगठन की पहचान सेवा के कार्यो से ही जानी जाती है। वैश्य बंधु समाज लगातार समाज हित में अपना योगदान दे रहा है। नवरात्रों में अध्यक्ष महामंत्री के चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। इस अवसर पर शिवम बंधु गुप्ता, लोकेश गुप्ता, अनुपम अग्रवाल, अंकित गुप्ता, राजीव गुप्ता, धीरेंद्र गुप्ता, महेशचंद गुप्ता, शेखर गुप्ता, अंकित जालान आदि मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन

* सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद* *प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्...