हर्ष विद्या मंदिर पी.जी.कॉलेज में मनाया गांधी जयंती एवं मेरी माटी मेरा देश आभियान
लक्सर 3 अक्टूबर ( पवन आर्य संवाददाता गोविंद कृपा लक्सर ) हर्ष विद्या मंदिर पी.जी. बीबी कॉलेज ,रायसी, हरिद्वार में राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट, नेहरू युवा केंद के बैनर के तले गांधी जयंती एवं मेरी माटी मेरा देश आभियान का आयोजन किया गया। जिसमें महात्मा गांधी का स्लोगन स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के सपने को पूरा करने के लिए छात्र छात्राओं ने स्वच्छता के प्रति जागरूकता कर सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें महाविद्यालय प्रबंधन तंत्र के अध्यक्ष डॉ केपी सिंह, उपाध्यक्ष श्रीमती प्रभावती , सचिव हर्ष कुमार दौलत ने ध्वजारोहण के उपरांत गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी को पुष्पांजलि अर्पित की । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेश चंद्र पालीवाल ने कहा कि उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार आज हम सभी को महाविद्यालय में श्रमदान करना है और सभी को क्लीन इंडिया की शपथ दिलाई गई। राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी डॉ दीपिका भट्ट ने कहां कि मेरी माटी मेरा देश एक वृहद अभियान का आयोजन ग्राम रायसी में किया गया जिसमें प्रत्येक ग्रामवासी को अपने देश की संस्कृति को संरक्षित रखने व अपनी मिट्टी से जुड़ने का संकल्प लिया गया। हर्ष विद्या मंदिर के प्राचार्य राजेश चंद्र पालीवाल के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ दीपिका भट्ट, ,नेहरू युवा केंद्र के वॉलंटियर के संयुक्त प्रयास से मेरी माटी मेरा देश के तहत स्वछता अभियान का सफल आयोजन किया। सभी अध्यापकों,स्वयंसेवियो , कर्मचारियों ने सफाई आभियान में भागीदारी की।इस अवसर पर महाविद्यालय विद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण डॉ अजीत राव, डॉ प्रशांत, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ शिल्पी पाल, डॉ स्मृति कुकशाल, डॉ मंजू,डॉ दुर्गा,डॉ मनोज, डॉ विनीता डॉ पूनम, डॉ प्रिया प्रधान, डॉ मुरली, डॉ इकराम, डॉ परीक्षित, डॉ नेहा , डॉ रश्मि नौटियाल,श्री अक्षय गौतम, श्री ललित सैनी, डॉ के पी तोमर, श्री कुलदीप, डॉ राहुल कौशिक,डॉ प्रदीप, डॉ विकास तायल, डॉ निशा पाल, डॉ नरेंद्र, डॉ विक्की तोमर, डा अनुज, डॉ वंदना, , डॉ हेमंत, डॉ सरला भरद्वाज, डॉ विनीत दहिया,डा निधि गुप्ता, श्री अनुज गुप्ता ,श्री विश्वनाथ समस्त शिक्षेतर कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment