मनु मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल में संकल्प सप्ताह का किया गया आयोजन

हरिद्वार 9 अक्टूबर ,(अनीता वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) मनु मंदिर हाई सेकेंडरी स्कूल में संकल्प सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानाचार्य डॉक्टर अशोक मानवी के निर्देशन में जन जागरूकता रैली, गढ़वाली भोज के अंतर्गत श्री अन्न से बने हुए व्यंजन बच्चों और अतिथियों को परोसे गए इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अशोक मानवी, प्रभारी बोहती देवी,रेखा पयाल,पदम सिंह,कमल चौहान, शालिनी चौहान, बबीता चौहान, वन्दना शर्मा, प्रभात मिश्रा,मधु अध्यापक व अध्यापिकाऐ सम्मिलित हुए। मनु मन्दिर हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर अशोक मानवी ने संकल्प सप्ताह में संपन्न गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि संकल्प सप्ताह के अंतर्गत बच्चों के द्वारा भाषण प्रतियोगिता, चित्र  कला प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता मे प्रतिभाग किया गया ।




इस वर्ष की सर्व श्रेष्ठ अध्यापिका व सर्व श्रेष्ठ विधार्थी को प्रधानाचार्य द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रयागराज कुम्भ 14 जनवरी से होगा प्रारंभ :- श्रीमहंत नारायण गिरि

  प्रयागराज में होने वाले कुभ महापर्व के लिए नगर प्रवेश व भूमि पूजन रविवार 3 नवंबर को होगाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज पहला शाही स्नान 14 ज...