देहरादून में संपन्न हुआ सक्षम का प्रांतीय अधिवेशन


दिव्यांग जनों की समस्याओं पर की गई चर्चा




देहरादून 10 अक्टूबर ( अनंत मेहरा )  दिव्यांग जनों के उत्थान के लिए समर्पित राष्ट्रीय संगठन समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल सक्षम का एक दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन देहरादून स्थित नगर निगम हॉल मैं विधिवत संपन्न हो गया है इस दौरान सर्वप्रथम दिव्यांगजन जागरण रैली मॉडर्न लाइब्रेरी देहरादून से शुभारंभ श्री सुनील गामा जी  महापौर महानगर देहरादून द्वारा किया गया तत्पश्चात प्रथम सत्र में इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित मुख्य अतिथि सुबोध उनियाल जी वन मंत्री एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक उत्तराखंड डॉक्टर शैलेंद्र जी तथा सक्षम के राष्ट्रीय संरक्षण श्री दयाल सिंह पवार जी एवं सक्षम के प्रांत अध्यक्ष श्री ललित पंत जी ने मां भारती एवं सूरदास जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर प्रांत अधिवेशन का शुभारंभ किया श्री ललित पंत जी द्वारा सक्षम द्वारा किए जा रहे दिव्यांग हितार्थ कार्यों को विस्तार से बताया गया इसी क्रम में मुख्य वक्ता श्री डॉक्टर शैलेंद्र जी द्वारा दिव्यांग जनों की स्वावलंबन पर विस्तार से बताया गया उन्होंने बताया दिव्यांगजन स्वावलंबी होकर राष्ट्र की प्रगति में अहम भूमिका निभा रहा है सक्षम इस और महत्वपूर्ण कार्यकर सेवा कार्यों को विस्तार दे रहा है इसी क्रम में राष्ट्रीय संरक्षक सक्षम से श्री दयाल सिंह पवार जी द्वारा सक्षम के राष्ट्रीय स्तर पर किए गए महत्वपूर्ण कार्यों को विस्तार से बताया गया मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि करता श्री सुबोध उनियाल जी द्वारा दिव्यांग जनों के लिए दिए गए मांग पत्र पर मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाकर विभिन्न मांगों पर शीघ्र उचित कार्यवाही की जाएगी उन्होंने बताया दिव्यांग आज सक्षम है हमेशा ही दिव्यांगजन किसी भी बाधा को हटा आगे बढ़ाने में समर्थ हैद्वितीय सत्र के शुभारंभ में पहुंची मुख्य अतिथि विधान सभा अध्यक्ष श्रीमती रितु भूषण खंडूरीजी द्वारा दिव्यांग जनों के द्वारा निरंतर किये जा रहे हैं स्वावलंबी कार्यों की सराहना की उन्होंने बताया कि दिव्यांगजन आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है हमें उनका मात्र दिशा देने की आवश्यकता है दिव्यांगजन किसी भी सहानुभूति का पात्र नहीं बल्कि आज दिव्यांग स्वयं दूसरों को भी सहारा देकर आगे बढ़ रहा है सक्षम दिव्यांगजनों के लिए प्रांत में महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है प्रांत अधिवेशन में पहुंचे सभी जिलों के दिव्यांगजन संस्थाओं तथा विशिष्ट कार्य करने वाले दिव्यांगजनों को सम्मानित किया गया प्रांत सचिव कपिल रतूड़ी जी द्वारा मंच संचालन किया गया इस दौरान प्रांत सक्षम के संरक्षक डॉक्टर ललित मोहन उप्रेती ,श्री प्रीतम गुप्ता प्रांत संरक्षक ,श्री सत्येंद्र सिंह प्रांत कोषाध्यक्ष ,श्री अनंत प्रकाश मेहरा प्रांत सह सचिव ,श्री भुवन गुणवंत प्रांत सह सचिव ,श्रीमती निशा गुप्ता प्रांत एडवोकेसी प्रमुख, श्रीमती निरूपमा सूद प्रांत महिला आयाम प्रमुख ,श्रीमती पिंकी बिस्ट, श्रीमती प्राची बहुगुणा दृष्टि बाधित प्रमुख ,श्री रंजना जोशी चेतना प्रकोष्ठ प्रमुख ,श्रीमान सतीश चौहान जी प्रांत बुध्दिबाधित प्रमुख, श्री उमेश ग्रोवर जी प्रणव प्रकोष्ठ प्रमुख ,श्रीमती जया भंडारी सविता प्रकोष्ठ प्रमुख ,श्री सुरेश कपिल सह कोषाध्यक्ष ,प्रांत युवा प्रमुख मानवेंद्र सती के अतिरिक्त जिला  अध्यक्ष वीरेंद्र मुंडेपी , सचिव चंद्र मोहन सिंह रावत जिला अध्यक्ष सक्षम श्री संदीप अरोड़ा, सचिव श्रीमती मानसी मिश्रा ,उधम सिंह नगर जिला अध्यक्ष महेश पन्त ,चंपावत सक्षम अध्यक्ष हिम्मत सिंह ,नैनीताल जिला सक्षम अध्यक्ष अरुण गुप्ता, सचिव लता पन्त जोशी जिला अध्यक्ष पौड़ी कान्ता प्रसाद , पवन शर्मा जी प्रांत अनुसंधान प्रमुख, अनिल मिश्रा जी कार्यालय प्रमुख, जगदीश लाखेड़ा जी रोजगार प्रमुख, पृथ्वी पाल सिंह प्रांत उपाध्यक्ष आदि उपस्थित रहे सचिन बडेरा अपूर्व नौटियाल ,अमित डोभाल आदि 100 से अधिक दिव्यांगजनों को सम्मानित किया गया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रयागराज कुम्भ 14 जनवरी से होगा प्रारंभ :- श्रीमहंत नारायण गिरि

  प्रयागराज में होने वाले कुभ महापर्व के लिए नगर प्रवेश व भूमि पूजन रविवार 3 नवंबर को होगाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज पहला शाही स्नान 14 ज...