.. अखिल भारतीय सनातन परिषद ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

 मौर्य की संतों पर अभद्र टिप्पणी पर भड़की सनातन परिषद


अखिल भारतीय सनातन परिषद ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ किया प्रदर्शन, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन


संत समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी नहीं होगी बर्दाश्त: पुरुषोत्तम शर्मा


हरिद्वार 25 अक्टूबर


उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का फिर से संत महंतों को लेकर अभद्र टिप्पणी करने से धर्मनगरी हरिद्वार में आक्रोश पनप रहा है। मौर्य की टिप्पणी पर अखिल भारतीय सनातन परिषद भी भड़क उठी। सनातन परिषद के पदाधिकारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही कार्रवाई की मांग को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। स्वामी प्रसाद मौर्य के संत समाज से माफी मांगे जाने की मांग की। ऐसा न करने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है। 

अखिल भारतीय सनातन परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री पुरुषोत्तम शर्मा के नेतृत्व में परिषद के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर सिटी मजिस्ट्रेट को एक ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रीय महामंत्री पुरुषोत्तम शर्मा ने कहा कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है।  जिस संतों के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने से समस्त सनातनियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। अखिल भारतीय सनातन परिषद इसका पुरजोर तरीके से विरोध करती है।

संत समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वालों को कतई भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए। अगर ऐसा नहीं किया गया तो सनातन परिषद उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित अविक्षित रमन ने कहा कि संत समाज, सनातन और मंदिरों पर टिप्पणी करने वाले स्वामी प्रसाद का समाज से बहिष्कार किया जाना चाहिए। मौर्य लगातार सनातन धर्म और संतों के विरुद्ध प्रचार कर तमाम सनातनियों की भावनाओं को आहट कर रहे हैं, जो बिल्कुल भी सहन करने योग्य नहीं है। डॉक्टर विशाल गर्ग, और राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य राजवीर सिंह कटारिया ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग करते हैं कि संतो को लेकर बयान बाजी करने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य जैसे लोगों को प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में भी रहने का अधिकार नहीं है। ऐसे लोगों के लिए सिर्फ एक ही जगह है जेल। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसका संज्ञान लेते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें। कहा कि गलत बयान बाजी को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संत समाज सनातन धर्म की रक्षा करता चला आ रहा है। उनके खिलाफ एक शब्द भी गलत सुना नहीं जाएगा। सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ अब चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलाकर कठोर से कठोर कार्रवाई कराई जाएगी। प्रदर्शन के दौरान राजवीर सिंह कटारिया, शेखर कटारिया, अशोक कटारिया, अजय कुमार, पंडित अधीर कौशिक, कृष्ण शास्त्री, रघुवीर गिरी, महंत दिनेश दास, संजय पुरी आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के अधिवेशन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रहेंगे आमंत्रित

उधम सिंह नगर 20 दिसंबर उत्तराखंड स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी एवं उतराधिकारी संगठन ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड की एक बैठक च...