एचआरडीए ने जीता क्रिकेट टूर्नामेंट

 क्रिकेट प्रतिभाए राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं---विशाल गर्ग

एचआरडीए ने जीता आरका


काॅर्पोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट

हरिद्वार, 13 अक्तूबर। आरका क्रिकेट अकादमी द्वारा हरिद्वार क्रिकेट क्लब मैदान पर आयोजित आरका गोल्ड कप कॉर्पोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट का अंतिम मैच एचआरडीए और हरिद्वार सुपर किंग्स के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एचआरडीए की टीम ने 20 ओवर में 133 रन बनाए। इसके जवाब में सुपर किंग्स 20 ओवर में 9 विकेट खो कर 130 रन बना पायी। एचआरडीए की तरफ से अंशुल सिंह ने सर्वाधिक 33 रन बनाए। हरिद्वार सुपर किंग्स की ओर से कन्हैया ने 3 विकेट लिए।  4 ओवर में 11 रन देकर 7 विकेट लेने वाले एचआरडीए के गेंदबाज विशाल सैनी मैन आॅफ द मैच चुने गए। महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश महाराज ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया और पुरूस्कार वितरित किए। उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने से जहां शारीरिक व मानसिक विकास होता हैं। वहीं टीम भावना व आपसी सद्भाव भी बढ़ता है। डा.विशाल गर्ग ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हरिद्वार की कई क्रिकेट प्रतिभाएं राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं। इस अवसर पर मिहिर दिवाकर, संजीव चैधरी, पुष्पेंद्र चैधरी सहित कई लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन

* सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद* *प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्...