*पितृ पक्ष में ग्राम रोहालकी किशनपुर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन !*
हरिद्वार बहादराबाद 4 अक्टूबर ( निर्भय ) श्री धाम वृंदावन के पूज्य आचार्य श्री दिनेश चंद्र महाराज के सानिध्य में देवभूमि हरिद्वार के ऐतिहासिक ग्राम रोहालकी किशनपुर में पितृ पक्ष में आज भागवत श्रीमद् भागवत कथा का कलश यात्रा में शुभारंभ हुआ !
प्रातः 9:00 बजे कलश यात्रा का प्रारंभ हुआ जिसमें ग्राम सेवा समिति के संरक्षक अजय नंबरदार ने संकल्प पाठ कराया ! श्रीमद् भागवत कथा 4 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक दोपहर 3:00 बजे से 7:00 बजे तक होगी जिसमें अंतिम दिवस भंडारा आयोजित होगा आयोजक अजय सिंह नंबरदार ने बताया कि भारी संख्या में प्रभु भक्त श्रीमद् भागवत कथा की अमृत ज्ञान वर्षा का आनंद ले रहे हैं और ग्राम सेवा समिति के सहयोग से बने श्री राम योग व आध्यात्मिक केंद्र खेल पार्क निकट आर्य समाज में साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ हो रहा है।
भागवत कथा की आयोजन समिति में ग्राम प्रधान विकास चौहान उप प्रधान मनोज चौहान प्रबंधक राष्ट्रीय इंटर कॉलेज जयंत चौहान समाजसेवी संदीप चौहान अमित सिंघानिया संजीव डीलर पवन चौहान सत्यम चौहान अभिमन्यु चौहान मुकेश चौहान सचिन फौजी सूचित आदि का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
कथा आयोजन अजय नंबरदार ने बताया कि कथा समापन पर हवन पूजन के साथ भंडारे का आयोजन 11 अक्टूबर को 11:00 बजे होगा जिसमें सभी क्षेत्रवासी आमंत्रित हैं।पितृपक्ष में कथा श्रवण से पितृदोष समाप्त हो जाता हैं !
कार्यक्रम में भारी संख्या में महिलाओं ग्रामीणों ने प्रतिभा किया !
No comments:
Post a Comment