पतंजलि विश्वविद्यालय में चला स्वच्छता अभियान


 

हरिद्वार / बहादराबाद 1 अक्टूबर (निर्भय ) महात्मा गांधी ने “स्वच्छ भारत” का सपना देखा था जिसे साकार करने की अपील प्रधानमंत्री मोदी जी ने भी की थी। उनकी जयंती के अवसर पर उसी संकल्प के साथ पतंजलि विश्वविद्यालय के तत्वाधान में आज स्वच्छता अभियान चलाया गया। 

इस अवसर पर भारतीय शिक्षा बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष श्री एन .पी . सिंह ने कहा कि पूज्य स्वामी जी व पूज्य आचार्य जी ने भी समय समय पर स्वच्छता अभियान संचालित कर देशवासियों को स्वच्छता का संदेश दिया है। उन्होंने स्वच्छता अभियान के सफल कार्यान्वयन हेतु भारत के सभी नागरिकों से इस अभियान के साथ जुड़ने की अपील की।

भारत स्वाभिमान के मुख्य केंद्रीय प्रभारी स्वामी परमार्थ देव ने कहा कि अभी डेंगू, टायफाइड तथा वायरल बुखार बड़ी तेजी से पैर पसार रहा है। उन्होंने अपने आस पास सफाई रखने का आह्वान किया।

पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलानुशासक स्वामी आर्षदेव ने कि अपने आसपास पानी जमा न होने दें इसमें मच्छर के लार्वा पैदा होते हैं।

इस अवसर पर सहायक कुलसचिव डॉक्टर निर्विकार, परीक्षा नियंत्रक श्री ए. के. सिंह, संकायाध्यक्ष छात्र कल्याण डॉक्टर विपिन दुबे, पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अनिल यादव तथा पतंजलि विश्वविद्यालय, पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज, पतंजलि गुरुकुलम के शिक्षकगण व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ने डॉक्टर प्रदीप कुमार के शीघ्र स्वस्थ होने की मंगल कामना करते हुए जाना हाल-चाल

भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ने जाना जिला अध्यक्ष डॉक्टर प्रदीप कुमार का हाल-चाल  विगत दोनों कार दुर्घटना में घायल हो गए ...