वैश्य बंधु समाज ने मनाया अग्रसेन जयंती समारोह

 महाराजा अग्रसेन के आदर्शो को अपनाकर राष्ट्र उत्थान में दें योगदान-डा.विशाल गर्ग


हरिद्वार, 15 अक्तूबर ( वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार  ) वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार के पदाधिकारियों द्वारा श्री महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पदाधिकारियों द्वारा अग्रसेन चैक देवपुरा पर श्री महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के समक्ष हवन पूजन व आरती कर नमन किया। अध्यक्ष डा.विशाल गर्ग ने कहा कि महाराज अग्रसेन के आदर्शो को अपनाकर समाज उत्थान में अपना योगदान दें। महाराज अग्रसेन ने सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया। उन्होंने मानव कल्याण में अपना योगदान दिया। विशाल गर्ग ने वैश्य बंधु समाज गरीब, असहाय, निर्धन परिवारों के उत्थान में अपना योगदान देता चला आ रहा है। उन्होंने कहा कि समाज एवं राष्ट्र की एकता अखण्डता बनाए रखने के लिए सभी को मिलजुल कर प्रयास करने होंगे। उन्होेनं युवा पीढ़ी से आह्वान किया कि महाराज अग्रसेन के आदर्शो को अपनाकर देश हित में अपना योगदान दें। वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा.सुधीर अग्रवाल व महामंत्री राजीव गुप्ता ने कहा कि महाराज अग्रसेन ने सदैव ही मानवता का संदेश दिया। उनकी शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए समाज उत्थान में योगदान करें। समाज सेवा का संकल्प लेकर समाज को मजबूती प्रदान करें। महाराज अग्रसेन के आदर्श जीवन से सभी को सीख मिलती है। इस अवसर पर अनुपम अग्रवाल, राजीव गुप्ता, अवनीश जिंदल, कमल अग्रवाल, शिवम बंधु गुप्ता, लोकेश गुप्ता, आदित्य बंसल, गौरव अग्रवाल, मनोज गुप्ता, शेखर गुप्ता, नरेश रानी गर्ग, अरूण बंसल, निधि बंसल, गौरी गर्ग आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

स्व0 ओम प्रकाश पुन्नी जी को जन्म शताब्दी पर दी गई श्रद्धांजलि

  स्वर्गीय ओम प्रकाश पुन्नी जी की सौ वी वर्षगांठ पर उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने दी श्रद्धांजलि। आपको बता दें उत्तराखंड ब्लाइंड स...