आयुर्वेद फॉर वन हेल्थ के अंतर्गत आयोजित किया गया कार्यक्रम

 देहरादून 25 अक्टूबर


उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष में आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निर्देशित कार्यक्रम "आयुर्वेद फॉर वन हेल्थ' कार्यक्रम हर दिन हर किसी के लिए आयुर्वेद थीम के अंतर्गत आयुर्वेद फॉर स्टूडेंट आयुर्वेद फॉर फार्मर्स आयुर्वेद फॉर पब्लिक हेल्थ आदि विषय पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम की श्रृंखला आयोजित की गई है। कार्यक्रम 29 सितंबर से चल रहे हैं जोकि 10 नवंबर तक आयोजित किए जाएंगे। पूर्व में स्पीच कंपटीशन प्रशासनिक भवन सभागार में आयोजित किया जा चुका है। आज मुख्य परिषद के चिकित्सालय भवन में प्रोफेसर राधा वल्लभ सती कैंपस डायरेक्टर के मार्गदर्शन में आयुर्वेद विषय पर रंगोली कंपटीशन एवं नशा मुक्ति विषय पर पोस्टर कंपटीशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ राजीव कुरेले , डॉ अमित तमाड्डी एवं सह नोडल अधिकारी डॉ ऋषि आर्य ने बताया। आज के रंगोली कंपटीशन  कार्यक्रम का कोऑर्डिनेटर , डॉ जया काला,  डॉ० शाहजबी, डॉ वर्षा सक्सैना ने किया। आज के कंपटीशन में जुड़ी सदस्य के रूप में डॉ०आलोक श्रीवास्तव, डॉ नंदकिशोर दाधीचि, डॉक्टर इलातन्ना उपस्थित रहे। आज का कार्यक्रम मुख्य परिसर के शिक्षकगण, चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सालय स्टाफ आदि की उपस्थिति में बहुत सुंदर तरीके से आयोजित किया गया। जिसमें बीएएमएस बैच 2019,2020, 2021 एवं 2022 के छात्र-छात्राओं की टीमों ने प्रतिभाग किया। शरद ऋतुचर्या एवं आयुर्वेद, मेंटल हेल्थ एवं आयुर्वेदिक आहार,  षडचक्र, नशा मुक्ति, डेंगू बचाव अवेयरनेस, आयुर्वेद आहार अवेयरनेस विषय थीम पर विभिन्न प्रकार की रंगोली एवं पोस्टर प्रस्तुत की गई। जूरी सदस्यों ने प्रतिभागी टीम का आयुर्वेदिक दृष्टिकोण से  प्रश्न भी पूछे गए । कार्यक्रम के अंत में परिसद निदेशक महोदय ने सभी प्रतिभागी टीमों को उनके सक्रिय प्रतिभागी के लिए शुभकामनाएं एवं बधाई संदेश दिया। प्रो०सती ने कहा की सभी सफल- प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार विजेताओं को राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के  कार्यक्रम 10 नवंबर को सम्मानित भी किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन

* सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद* *प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्...