भाजपा की जिला कार्यालय पर हुई बैठक

हरिद्वार 19 नवंबर (  संजय वर्मा ) भाजपा जिला कार्यालय हरिद्वार पर जिला बैठक आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष भाजपा संदीप गोयल ने की, संदीप गोयल ने बताया की भाजपा संगठन द्वारा चल रहे बूथ सशक्तिकरण अभियान कार्य की समीक्षा करते हुए सभी जिला व मंडल पदाधिकारियों से अति शीघ्र इस अभियान के निमित्त कार्य पूरा करने का आवाहन किया। साथ ही साथ आगामी कार्यक्रमों को लेकर रूपरेखा बनाई गई, संदीप गोयल ने बताया की 23 नवंबर से 26 जनवरी 2024 तक विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम होना सुनिश्चित हुआ है । जिसके माध्यम से प्रमुख जन लाभार्थी योजनाओं के संतृप्तीकरण हेतु लंक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध से सक्रिय जन- भागीदारी के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान के रूप में विकसित भारत संकल्प यात्रा होगी,जो की सभी ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में स्थान पर जाएगी। विकसित भारत संकल्प यात्रा में भाजपा के सभी पदाधिकारी जुड़कर इस यात्रा को सफल बनाएंगे। इस बैठक का संचालन जिला महामंत्री आशु चौधरी ने किया, इस अवसर जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी, जितेंद्र चौधरी, निर्मल सिंह, मोहित वर्मा, नेत्रपाल चौहान,रजनी वर्मा, अमरीश सैनी, नकली राम सैनी, सचिन शर्मा, सचिन निषीद, अरुण आर्य, मनोज शर्मा, गौरव पुंडीर, विक्रम भुल्लर, डॉ प्रदीप कुमार, संजय कुमार, मनीष कुमार, एजाज हसन, हीरा सिंह बिष्ट, तरुण नैयर, राजेश शर्मा, नागेंद्र राणा मोहित शर्मा, जितेंद्र सैनी सीमा चौहान,अरविंद अग्रवाल,नेपाल सिंह, रीता सैनी, अमित राज,प्रीति गुप्ता, शीतल पुंडीर, रितु ठाकुर, मोहसिन मंसूरी, आकाश चौहान, आदित्य गिरी, पवन कुमार, मोहित वर्मा, देवेंद्र चौधरी, कमल प्रधान, राजवीर कलानिया, दीपांशु शर्मा, कमल किशोर आदि उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन

* सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद* *प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्...