हल्द्वानी 20 नवंबर ( भुवन गुणवंत संवाददाता गोविंद कृपा हल्द्वानी )
उत्तराखंड स्वतंत्रा सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन की कुमाऊं क्षेत्र की कार्यकारिणी और सभी जनपद अध्यक्ष की एक बैठक प्रांतीय कार्यालय वनांचल वेंकट हाल फतेहपुर हल्द्वानी में आयोजित की गई lबैठक में संगठन के मुख्य संरक्षक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री आनंद सिंह बिष्ट ने दीप प्रज्वलित बैठक का शुभारंभ किया बैठक में प्रदेश अध्यक्ष श्री मयंक शर्मा जी के अतिरिक्त प्रदेश उपाध्यक्ष श्री ललित पंत जी , संगठन सचिव श्रीमती शोभा बिष्ट , कार्यकारिणी सदस्य सुरेश पांडे जी, यशवंत परिहार ,अजय शर्मा, सुभाष मिश्रा के अलावा जनपद अध्यक्ष बागेश्वर गिरीश जोशी जी ,उधम सिंह नगर अध्यक्ष मनोहर लोहनी जी, चंपावत अध्यक्ष गुमान सिंह जी, नैनीताल अध्यक्ष नवीन चंद्र पांड़े जी, और अल्मोड़ा अध्यक्ष कमलेश पांडे उपस्थित रहे l
बैठक में मुख्यतः स्वतंत्रता सेनानी परिवारों की समस्याओं पर चर्चा की गई तथा इनके निराकरण के लिए वचनबद्धता प्रतिबद्ध की गई बैठक में संगठन के आज तक के क्रियाकलापों के बारे में भी चर्चा की गई l
तय किया गया की पूर्व वर्ष की तरह भी इस वर्ष संगठन अपने कैलेंडर नव वर्ष पर प्रकाशित करेगा और सभी जनपदों से अपेक्षा की गई है की इस कार्य हेतु सभी लोग अपनी ओर से आर्थिक मदद संगठन को करेंगे l
संगठन की बैठक में यह भी तय किया गया की आने वाले महीनों में संगठन अधिवेशन करेगा जिसमें सभी सम्मानित स्वतंत्रता सेनानी परिवारों को आमंत्रित किया जाएगा जिसके लिए संगठन उपाध्यक्ष श्री ललित पंत जी को इस कार्य हेतु मनोनीत किया गया तथा ललित पन्त जी को स्वतंत्रता सेनानी कल्याण परिषद में सर्व सम्मति से उपाध्यक्ष बनाने के लिए प्रस्ताव पास किया गया lजिससे कि अधिवेशन की तैयारी आने वाले महीनों में की जा सके l संगठन की बैठक में इस बात को पुनः सभी लोगो को अवगत कराया गया कि संगठन पूर्ण रूप से गैर राजनीतिक संगठन है और भविष्य में भी गैर राजनीतिक रूप से ही पूरे जोर शोर के साथ कार्य करेगा l और साथ ही यह भी तय किया गया की संगठन जनपद और तहसील स्तरों पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवारों को जोड़ने का कार्य कार्य करेगा साथ ही बैठक में यह भी तय किया गया की प्रदेश स्तर पर स्वतंत्रता सेनानी परिवारों का सर्वेक्षण कर पूरी सूची बनाई जाएगी जिससे यह पता चल सके की प्रदेश में कितने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार और उनके उत्तराधिकारी निवास करते हैं l
तय किया गया की मुख्य सचिव से जो वार्ता 3 महीनों में सरकार द्वारा तय की गई है वह पिछले 17 महीनों से नहीं हो पाई है शीघ्र ही इसे करने हेतु शासन स्तर पर वार्ता की जाएगी l
बैठक को अध्यक्ष श्री मयंक शर्मा जी के अतिरिक्त संगठन उपाध्यक्ष और पूर्व राज्य दर्जा मंत्री ललित पंत जी ने संबोधित किया बैठक का संचालन अल्मोड़ा जनपद अध्यक्ष कमलेश पांडे ने किया किया और लेखन संबंधी कार्य नैनीताल जनपद अध्यक्ष नवीन पांडे जी ने किया l
इनके अतिरिक्त सभी जनपदों से आए जिला अध्यक्षों ने अपनी समस्याओं के बारे में अवगत कराया बैठक में नंदकिशोर भट्ट कार्यकारिणी सदस्य सुभाष मिश्रा नरेंद्र राजभर नंदकिशोर भट्ट अशोक जोशी तथा इनके अतिरिक्त अन्य उत्तराधिकारी भी उपस्थित रहे l
बैठक में उत्तराखंड स्वतंत्रता सेनानी परिवारों में जो लोग दिवंगत हुए हैं उन सभी लोगो को दो मिनट का मौन रखकर श्रदांजलि दी गई l बैठक में सरकार द्वारा सेनानी सदन बनाने के लिए दी गयी भूमि के लिए आभार प्रकट किया गया तथा अपेक्षा की गई कि शीघ्र ही सरकार इसके निर्माण के लिए धन आवंटित कर सेनानी परिवारों का सम्मान करेगी l
No comments:
Post a Comment