"ओबीसी मोर्चा हरिद्वार ने टनल में फसे श्रमिक बंधुओ के सकुशल बाहर निकलने के लिए किया यज्ञ"
हरिद्वार 28 नवंबर ( संजय वर्मा ) ओबीसी मोर्चा हरिद्वार के सभी पधाधिकारियो व कार्यकर्ताओं ने वेद मंदिर हरिद्वार में टनल में फसे श्रमिक भाईयो के सकुशल वापसी के लिए यज्ञ किया जिसमे पूर्व कैबिनेट मंत्री
स्वामी यतीश्वरानंद ने बताया के प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में टनल में फसे श्रमिक भाईयो को बाहर निकालने का काम युद्ध स्तर पर कर रही है एव प्रधानमंत्री जी भी लगातार पूरे कार्य पर नजर बनाए हुए है जल्द ही हम सभी श्रमिको को बाहर निकालने में सफल होंगे,प्रदेश कार्यकारी सदस्य जयपाल चौहान जी व जिला अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार ने कहा कि आज ओबीसी मोर्चा हरिद्वार ने वेद मंदिर आश्रम में टनल में फसे श्रमिको के लिए यज्ञ के माध्यम से सकुशल बाहर आने की प्रार्थना की है,जिसमे प्रदेश मंत्री ओबीसी मोर्चा मुनेश पाल जी,जयध्वज सैनी जी,जिला महामंत्री पवनदीप जी,मोहित वर्मा जी, जिला उपाध्यक्ष रवि कश्यप, कार्यालय प्रभारी राकेश नायक जी,जिला कार्यकारी सदस्य प्रेमप्रकाश सतलेवाल जी,मंडल अध्यक्ष सर्वेश प्रजापति जी,आकाश दत्त जी,सचिन सैनी जी,महामंत्री अजय राजपूत जी, ऋषभ सैनी जी,यशपाल कश्यप जी मंत्री महक सिंह जी,सुधीर ठाकुर जी,युवा जिला अध्यक्ष विक्रम भुल्लर जी महामंत्री दीपांशु शर्मा जी,जोगेंद्र वर्मा जी, राजेश कश्यप जी, मुकेश कश्यप दिनेश राठी आदि मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment