सफल रेस्क्यू ऑपरेशन पर भाजपाइयों ने मनाई खुशी

हरिद्वार 29 नवंबर ( संजय वर्मा ) भाजपा जिला कार्यालय हरिद्वार पर उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में पिछले 17 दिनों से फसे श्रमिको के सुरक्षित बाहर आने की बड़ी खुशखबरी मिलने पर भाजपा पदाधिकारीयो एवं कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी प्रकट की।

एवं बाबा बोखनाग का धन्यवाद देते हुए केंद्र एवं प्रदेश सरकार के द्वारा चलाए गए सफलतम रेस्क्यू की सरहाना करते हुए कहा कि जिस प्रकार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस रेस्क्यू अभियान के घटना स्थल पर स्वयं रहते हुए पल-पल नजर बनाए रख श्रमिक भाइयों से निरंतर संवाद कर उनका हौसला अफजाई करते रहे


जिसका आज सुखद परिणाम हम सबको देखने को मिला हैं यह हम सबके लिए बड़ी खुशखबरी है 

इसी के साथ-साथ इस रेस्क्यू  अभियान से जुड़े केंद्रीय एजेंसियों, सेना,पुलिस, इंजीनियर, प्रशासन के अधिकारियों एवं उनकी पूरी टीम ने दिन रात जिस प्रकार कड़ी मेहनत कर आने वाली सभी अड़चनों को दूर करते हुए सफलता हासिल की उनकी भी हम प्रशंसा करते हैं एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र बिष्ट, प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा शशांक रावत, प्रदेश महामंत्री युवा मोर्चा विपुल मेंदोला, जिला महामंत्री आशु चौधरी, आशुतोष शर्मा, जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, सरदार निर्मल सिंह, मोहित वर्मा, नेत्रपाल चौहान, प्रीति गुप्ता, दीपांशु विद्यार्थी, विक्रम भुल्लर, अभिनव चौहान, दीपांशु शर्मा, आदित्य झा, कमल तनेजा, रिंकू कुमार, अरुण आर्य, शिवम ठाकुर, शांतनु शर्मा, विभोर कुमार, शैंकी कुमार आदि पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन

* सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद* *प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्...