भाजपा ओबीसी मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी के आह्वान पर संपूर्ण उत्तराखंड में टर्नल में फंसे मजदूर की सलामती के लिए किया गया यज्ञ हवन और पूजन
हरिद्वार 28 नवंबर विगत 16 दिनों से उत्तरकाशी के सिक्यारा टनल में फंसे हुए श्रमिकों की कुशलता और उनके सकुशल बाहर आने की प्रार्थना को लेकर भाजपा ओबीसी मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी केअह्वान पर उत्तराखंड के समस्त जिलों में भाजपा के जिला अध्यक्षों ,प्रभारी एवं पदाधिकारी ने यज्ञ हवन पूजन हनुमान चालीसा आदि के माध्यम से ईश्वर से सुरंग में फंसे हुए श्रमिकों की कुशलता और उनके शीघ्र बाहर आने की कामना को लेकर ईश्वर से प्रार्थना की भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को वर्चुअल बैठक के माध्यम से उत्तराखंड में भाजपा के 19 संगठनात्मक जिलों के जिला अध्यक्षों के साथ वर्चुअल बैठक में सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया गया कि वे अपने-अपने माध्यम से यज्ञ हवन पूजन का आयोजन कर ईश्वर से टनल में फंसे हुए मजदूरों की कुशलता और उनके शीघ्र बाहर आने को लेकर कार्यक्रम आयोजित करने का आह्वान किया था इसी परिपेक्ष में आज हरिद्वार, रुड़की, देहरादून ,देहरादून महानगर, हल्द्वानी, नैनीताल ,उधम सिंह नगर ,काशीपुर सहित समस्त भाजपा के प्रशासनिक जिलों में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया और सब लोगों ने मिलकर ईश्वर से सुरंग हादसे में फंसे मजदूरों की शीघ्र बाहर आने की कामना करते हुए ईश्वर से प्रार्थना क
हरिद्वार में वेद मंदिर में स्वामी यतीश्वरार्नंद के संयोजन में जिला अध्यक्ष डॉक्टर प्रदीप कुमार पूर्व जिला अध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान सहित भाजपा के पदाधिकारी ने यज्ञ का आयोजन किया इसी प्रकार उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में भाजपा ओबीसी मोर्चे ने श्रमिकों की कुशलता के लिए यज्ञ हवन पूजन कर ईश्वर से प्रार्थना की।
No comments:
Post a Comment