माता सच्चिदानंद निर्मल कुटिया में आयोजित किया गया गुरुजन स्मृति समारोह

 माता सच्चिदानंद निर्मल कुटिया में मनाया गया गुरुजन स्मृति समारोह 


माता सच्चिदा निर्मल कुटिया के परमाध्यक्ष स्वामी सर्वेश्वर सिंह शास्त्री निर्मल जी महाराज के सानिध्य एवं संचालक बहन विमला निर्मल जी के संयोजन में आयोजित किया गया गुरू जन स्मृति समारोह


सैकड़ो संतो को प्रदान किया गया भोजन प्रसाद,  वस्त्र ,दक्षिण इत्यादि 


हरिद्वार 17 नवंबर    सप्त सरोवर क्षेत्र स्थित निर्मल संप्रदाय की प्रतिष्ठित संस्था माता सच्चिदानंद निर्मल कुटिया में गुरुजन   स्मृति समारोह श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया ।

 आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी सर्वेश्वर  सिंह शास्त्री निर्मल जी महाराज के सानिध्य में एवं संचालक बहन विमला  निर्मल जी के संयोजन में गुरूजन स्मृति समारोह मेंआए हुए सैकड़ो संत जनों को भोजन प्रसाद दक्षिण वस्त्र इत्यादि वितरित की गई । इस अवसर पर आश्रम के परमाथ्यक्ष  स्वामी सर्वेश्वर सिंह शास्त्री निर्मल जी महाराज ने कहा कि माता  सच्चिदानंद कुटिया सेवा सुमिरनऔर आध्यात्म का केंद्र है जहां पर संत जनों की सेवा अतिथि सत्कारकी पुरानी परंपरा है इसी परंपरा को आगे बढ़ते हुए प्रतिवर्ष गुरु जनों की स्मृति में निर्मल ऋषि , भाग हरि ,माता सच्चिदानंद कुटिया  ट्रस्ट के द्वारा कार्तिक शुक्ल पक्ष में गुरूजन  स्मृति समारोह आयोजित किया जाता है ।

 माता सच्चिदानंद निर्मल कुटिया की संचालक बहन विमला निर्मल जी ने समस्त श्रद्धालु  भक्तों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि कार्तिक मास सनातन हिंदू धर्म में सबसे पवित्र और श्री हरि को समर्पित महीना है इसमें गंगा स्नान ,कथा श्रवण एवं दान  का विशेष महत्व है । निर्मल ऋषि भाग हरि माता सच्चिदानंद निर्मल कुटिया में प्रति वर्ष इस वार्षिक भंडारे में आकर जो भी श्रद्धालु भक्त अपने गुरुजनों के प्रति नतमस्तक होकर दान देते हैं और सेवा करते हैं उसको अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है , माता सच्चिदानंद निर्मल कुटिया में आयोजित  गुरु जन स्मृति समारोह में पंजाब , हरियाणा , दिल्ली आदि स्थानों से भक्तजनों नेआकर अपनी सेवाएं प्रदान की और गुरुजनों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।






No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन

* सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद* *प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्...