108 मर्म चिकित्सा प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने के संकल्प के साथ संपन्न हुआ मर्म चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर

 मर्म चिकित्सा को जन-जन तक पहुंचाने के संकल्प के साथ संपन्न हुआ प्रशिक्षण शिविर 


मृत्युंजय मिशन ने देशभर में 108 मर्म चिकित्सा केंद्र  प्रारंभ करने का लिया संकल्प


पीएससी डिप्टी कमांडर सुजीत सिंह पँवार ,प्रोफेसर ईश्वर भारद्वाज ने प्रतिभागियों को वितरित किए प्रमाण पत्र 


हरिद्वार 25 दिसंबर ( संजय वर्मा ) मृत्युंजय मिशन के तत्वाधान में मर्म चिकित्सक मयंक जोशी के संयोजन एवं उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ सुनील जोशी के सानिध्य में विगत 5 दिनों से चल रहे मर्म विज्ञान चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर का समापन हरिद्वार - नजीबाबाद हाईवे स्थित नंदीपुरम गैंडी खाता में हुआ जिसमें मुख्य अतिथि पीएसी के डिप्टी कमांडर सुरजीत सिंह पँवार एवं गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में योग  विभाग के अध्यक्ष सेवा निवृत प्रोफेसर ईश्वर भारद्वाज ने प्रतिभाग किया । पीएसी के डिप्टी कमांडर सुरजीत सिंह पँवार ने मृत्युंजय मिशन के द्वारा संचालित मर्म चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर को मर्म चिकित्सा के प्रचार प्रसार में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताते हुए कहा कि मृत्युंजय मिशन और डॉक्टर सुनील जोशी वैदिक चिकित्सा एवं विलुप्त हो रही मर्म चिकित्सा को  लोकप्रिय करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं, जिसके परिणाम अब दृष्टि गोचर होने लगे हैं देश के विभिन्न विश्वविद्यालयो में योग के साथ-साथ मर्म चिकित्सा को भी शामिल किया जा रहा है । गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में योग विभाग के प्रमुख रहे प्रोफेसर ईश्वर भारद्वाज ने कहा कि जब एलोपैथी और अन्य चिकित्सा पद्धतियों में असाध्य रोगों का इलाज करना असंभव  हो जाए तब मर्म चिकित्सा चमत्कारिक रूप से कार्य करती है , जो पूर्णतया दुष्प्रभाव रहित और  निशुल्क  , सर्व सुलभ, सर्व व्यापक चिकित्सा पद्धति है जो मानव मात्र को बिना देश,  जाति, धर्म में भेदभाव करें आरोग्यता प्रदान करती है । मर्म विज्ञान चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में प्रतिभागियों ने जहां अपने अनुभव व्यक्त किये




वहीं उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । समापन समारोह में समाजसेवी योगेश पांडे ,विपिन चौधरी ,शत्रुघ्न डबराल ,विवेक चौधरी ,श्याम सोनी ,दिनेश कुमारआदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन उत्तराखंड के प्रसिद्ध क्रिकेटर प्रकाश जोशी ने किया ।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के अधिवेशन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रहेंगे आमंत्रित

उधम सिंह नगर 20 दिसंबर उत्तराखंड स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी एवं उतराधिकारी संगठन ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड की एक बैठक च...