रविवार से हरिहर आश्रम में शुरू होगा दिव्य भव्य समारोह

 *- दिव्य अध्यात्मिक महोत्सव की पूर्व संध्या मुख्य अतिथियों का आगमन -*


हरिद्वार 23 दिसंबर श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े की आचार्यपीठ हरिहर आश्रम, कनखल, हरिद्वार में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के माननीय सरसंघचालक डॉ. मोहनराव भागवत जी का आत्मीय अभिनन्दन है।  आदरणीय डॉ. मोहनराव भागवत जी कल आश्रम के मृत्युञ्जय मंडपम में मुख्य अतिथि के रूप में पूज्य सन्तों के पावन सान्निध्य में आयोजित "धर्मसभा" में सहभाग करेगें। जैसा कि विदित है कि 

जूनापीठाधीश्वर आचार्यमहामण्डलेश्वर अनन्तश्री विभूषित स्वामी अवधेशानन्द गिरि जी महाराज के श्रीपंचदशनाम जूनाअखाड़ा की "आचार्यपीठ पर पदस्थापना के दिव्य 25 वर्ष" पूर्ण होने के अवसर पर “श्रीदत्त जयन्ती“ पर हरिहर आश्रम, कनखल, हरिद्वार में "दिव्य आध्यात्मिक महोत्सव" एवं उसके अन्तर्गत अन्य विविध लोक-कल्याणकारी आध्यात्मिक अनुष्ठान आयोजित किये जा रहे हैं। इस त्रिदिवसीय आयोजन के अन्तर्गत श्रीदत्त आराधना महोत्सव, संस्कृति रक्षा सम्मेलन, "धर्मसभा" सन्त समागम एवं विभिन्न सांस्कृतिक आध्यात्मिक अनुष्ठानों का आयोजन दिनांक 24, 25 और 26 दिसम्बर, 2023 को होना सुनिश्चित हुआ है। सभा में "वैदिक सनातन, हिन्दू धर्म में समष्टि कल्याण के सूत्र" विषय पर श्रद्धेय सन्तों द्वारा दिव्य विचार रखे जायेंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख आदरणीय डॉ. मोहनराव भागवत जी का उद्बोधन सभा का केन्द्र रहेगा। प्रस्तावित उद्बोधन में सर्वप्रथम पूज्य महामण्डलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानन्द गिरि जी के तत्पशात योगऋषि पूज्य स्वामी श्री रामदेव जी महाराज अपने विचार व्यक्त कर धर्मसभा की शोभा बढ़ायेंगे। इस अवसर पर निरंजनपीठाधीश्वर आचार्यमहामण्डलेश्वर पूज्य स्वामी कैलाशानन्द गिरि जी महाराज, पूज्य स्वामी राजराजेश्वर जी महाराज, परम श्रद्धेय डॉ. प्रणव पंड्या जी, कुलाधिपति, देव संस्कृति विश्वविद्यालय, पूज्य स्वामी परमात्मानन्द जी हिन्दू धर्म आचार्य सभा के महासचिव सहित 


इस अवसर पर हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी, केन्द्रीय राज्यमंत्री पूज्या साध्वी निरंजन ज्योति जी भी सभा को संबोधित करेंगी।


05:00 बजे सायंकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में महाभारत में श्रीकृष्ण की भूमिका निभाने वाले श्री नितीश भारद्वाज जी द्वारा अभिनीत "चक्रव्यूह" का नाट्य मंचन होगा


यह पवित्र कार्यक्रम सभी साधकों को आत्मिक-खोज और आध्यात्मिक जागृति की यात्रा पर निकलने के लिए आमंत्रित करता है।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन

* सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद* *प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्...