भला इंटर कॉलेज में एड्स जागरूकता पर हुआ कार्यक्रम

 हरिद्वार 1 दिसंबर पन्नालाल भल्ला म्यु इण्टर कालेज में HIV AIDS Divas के विषय पर एन एस एस का एक दिवसीय जागरूकता हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री त्रिलोक चंद प्रवक्ता/कार्यक्रम अधिकारी द्वारा किया गया। उन्होंने एड्स के बारे में सभी छात्र-छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य कैप्टन ओ पी गौनियाल द्वारा इस सम्बन्ध में बताया गया कि एड्स छूने से, गले मिलने से, हाथ मिलाने से नहीं फैलता है। बल्कि असुरक्षित यौन संबंधों से, संक्रमित सिरिंज के प्रयोग से, दूसरे के प्रयोग किए गए ब्लेड से फैलने की संभावना रहती है। अतः सावधानी में ही समझदारी है। इस  बीमारी के पीड़ित व्यक्ति से नहीं डरना चाहिए, बल्कि बीमारी से डरना चाहिए। इस सम्बन्ध में श्री प्रभाकर सिंह द्वारा भी छात्र छात्राओं को काफी जानकारियां दी गई। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता श्री अनिल कुमार शर्मा, श्रीमती विनीता, सोपाल सिंह, सुषमा जगवाण, मेघराज सिंह, इतु भट्टाचार्य, विकास भारद्वाज, महेश चंद्र तथा अनुपम अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन

* सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद* *प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्...