राष्ट्रीय सैनिक संस्था ने आयोजित किया ऋषिकेश में कार्यक्रम

 . ऋषिकेश 29 दिसंबर ( अमरेश दुबे संवाददाता  गोविंद कृपा  ऋषिकेश ) ऋषिकेश में राष्ट्रीय सैनिक संस्था द्वारा गौरव सेनानियों और देशभक्त नागरिकों के अभिनंदन और संकल्प कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग कर विद्यालयों में चरित्र निर्माण के लिए सैनिक प्रशिक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा की। राष्ट्र निर्माण एवं चरित्र निर्माण का संदेश परमार्थ निकेतन और मां गंगा के तट से पूरे समाज तक जाएगा। हमें यह सोचना होगा कि पूरे राष्ट्र के नागरिकों के चरित्र निर्माण में हम किस प्रकार अपना योगदान दे सकते हैं। हमें राष्ट्र और जनहित को सर्वोपरि रखते हुए समाज के लिए बेहतर कार्य करना होगा।



विश्व गुरु के रूप में भारत की परिकल्पना हमारे राष्ट्रीय चरित्र के विकास से ही पूरी होगी। अमृत काल में यह हमारे एजेंडे की बुनियाद होनी चाहिए। देश के लोगों में राष्ट्रीय चरित्र का विकास करके ही राष्ट्रीय एकीकरण के उद्देश्य की प्राप्ति हो सकती है।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन

* सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद* *प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्...