कोटद्वार 2 दिसंबर कोटद्वार बाबा सिद्धबली के वार्षिकोत्सव उद्घाटन के शुभ अवसर पर
जगद्गुरु शंकराचार्य राजराजेश्वर आश्रम जी महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी जी महाराज (श्रीमहंत) भारत माता मंदिर, हरिद्वार, सम्माननीय श्री तीरथ सिंह रावत (पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड) यशस्वी विधायक दिलीप सिंह रावत जी(महंत सिद्धबली) कोटद्वार, जनों का आशीर्वाद तथा मार्गदर्शन प्राप्त हुआ उक्त कार्यक्रम में महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि जी महाराज जी ने भक्तों को संबोधित करते हुए बोले हनुमान जी कलियुग के चिरंजीवी देवता हैं इनके उपासना करने से आयु के साथ-साथ बल विद्या बुद्धि की प्राप्ति होती है इस घोर कलि काल में सभी को हनुमान जी की उपासना करनी चाहिए और जहां भी हनुमान जी का मंदिर है वहां पर प्रत्येक सनातन धर्म मानने वालों को जाना चाहिए यहां पर स्थित सिद्धबली हनुमान जी तो स्वयं में सिद्ध है भक्तों के मनोवांछित कामना पूर्ण करते हैं। अंत में जगतगुरु शंकराचार्य जी महाराज द्वारा सभी भक्तों को आशीर्वचन प्रदान किया गया। कार्यक्रम में अनिल बंसल जी, विनोद जी, पोखरियाल जी, बाबा सिद्धबली के सभी पदाधिकारी गण तथा लाखों श्रद्धालु उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment