विधायक मदन कौशिक ने किया वार्ड नंबर तीन में सड़क निर्माण का शुभारंभ

 तीर्थनगरी के समग्र विकास को तत्पर है भाजपा सरकार : मदन कौशिक

क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी के संयोजन में वार्ड नं. 3 में आद्य शक्ति पब्लिक स्कूल वाली गली, बीएमडीएवी स्कूल-राम भवन पर सीसी मार्ग कार्य व पेचवर्क के कार्य का नारियल फोड़कर किया गया शिलान्यास  

हरिद्वार, 01 दिसम्बर ( वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार )   नगर निगम हरिद्वार के तत्वाधान में पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष/स्थानीय विधायक मदन कौशिक की उपस्थिति में क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने वार्ड नं. 3 में आद्य शक्ति पब्लिक स्कूल वाली गली, बीएमडीएवी स्कूल-राम भवन पर सीसी मार्ग कार्य व पेचवर्क के कार्य का नारियल फोड़कर शिलान्यास किया।

शिलान्यास समारोह के मुख्य अतिथि मदन कौशिक ने कहा कि तीर्थनगरी हरिद्वार के समग्र विकास को केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार तत्पर हैं। हरिद्वार को विश्व स्तरीय सुविधाओं सें युक्त करने की दिशा में निरन्तर कार्य चल रहा है। उत्तरी हरिद्वार में चिकित्सालय का निर्माण अंतिम चरण में है तो जगजीतपुर में मेडिकल कॉलेज का कार्य भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। स्थानीय विधायक मदन कौशिक ने कहा कि पार्षद के रूप में अनिरूद्ध भाटी ने कर्मठता से अपनी क्षेत्र की सेवा करते हुए विकास कार्यों को धरातल पर उतारा है। सुखद संयोग है कि अपने कार्यकाल के प्रथम दिन ही उन्होंने विकास कार्य का मेरे द्वारा शिलान्यास करवाया था और आज अपने कार्यकाल के अंतिम दिन भी वह क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए तत्पर हैं।

भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि स्थानीय विधायक मदन कौशिक ने उत्तरी हरिद्वार के विकास को नयी दिशा दी है। मदन कौशिक के नेतृत्व व मार्गदर्शन में भाजपा पार्षदों ने अपने-अपने क्षेत्रों में विकास कार्य करवाकर क्षेत्रवासियों को बेहतर सुविधाएं देने का कार्य किया हैं। उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में पूर्ण निष्ठा व लग्न से क्षेत्र की सेवा करने का प्रयास किया। इस कार्यकाल में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विधायक मदन कौशिक, विधायक आदेश चौहान के आशीर्वाद, नगर निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों के सहयोग व क्षेत्रवासियों के स्नेह, आशीर्वाद से क्षेत्र की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। 

भाजपा मण्डल अध्यक्ष तरूण नैयर ने कहा कि मदन कौशिक के नेतृत्व में भाजपा पार्षदों ने अपने-अपने क्षेत्र में विकास कार्यों का कीर्तिमान स्थापित किया हैं। विशेषकर भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने अपने वार्ड में सड़क, सीवर व पेयजल लाईनों की स्थापना कर वार्ड को बेहतर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किया है। 

समाजसेवी सुरेन्द्र सिंह रावत व किरणपाल प्रजापति ने कहा कि गली के निर्माण से निश्चित रूप से क्षेत्र की बड़ी आबादी को सुविधा प्राप्त होगी। 

भाजपा वार्ड अध्यक्ष नीरज शर्मा व प्रमोद पाल ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने जल भराव की समस्या से क्षेत्र को मुक्ति दिलायी है। पथ प्रकाश व्यवस्था व सड़कों का निर्माण करवाकर वार्ड नं. 3 को आदर्श वार्ड बनाया गया है। 

इस अवसर पर सुरेन्द्र सिंह रावत, किरणपाल प्रजापति, बृजपाल सिंह, सुरेन्द्र चौधरी, शिवम, सुखेन्द्र तोमर, वार्ड अध्यक्ष नीरज शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि दिनेश शर्मा, गोपाल अग्रवाल, भूपतवाला व्यापार मण्डल संजय पाल, अध्यक्ष मोहन सैनी, संजय जैन, प्रमोद पाल, सतीश पाल, हंसराज आहूजा, राकेश सिंह, सतनाम सिंह, ललिता जैन, रामरती, बसन्ती, संतोष, राघव ठाकुर, मंधाता गिरि, महेश शर्मा, विपिन शर्मा, आनन्द सैनी, अवधेश शर्मा, गुड्डी अग्रवाल, बीना देवी, सरोज यादव, गजेन्द्र कौर, अमित राणा, रूपेश शर्मा, उमेश शर्मा, हरीश साहनी, छोटू पाल, गोपी सैनी आदि समेत सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

वैश्य कुमार धर्मशाला कनखल में हुआ गणेश महोत्सव का शुभारंभ

हरिद्वार 7 सितंबर भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के जन्मोत्सव पर वैश्यकुमार धर्मशाला कनखल में धर्म रक्षा मिशन द्वारा जनमानस के...