जिला भाजपा कार्यालय पर बनी आगामी कार्य योजना

हरिद्वार 22 दिसंबर ( संजय वर्मा  ) भाजपा जिला कार्यालय हरिद्वार पर संगठन की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई जिसमें आगामी कार्यक्रमों को लेकर योजना रचना बनाई गई।

जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने बताया कि आगामी 25 दिसंबर को भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जन्म जयंती 25 दिसंबर को मनाई जाएगी।

हम प्रत्येक वर्ष अटल बिहारी वाजपेई की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाते हैं अटल जी की स्मृति में यह कार्यक्रम जिला, मंडलों में कार्यक्रम के साथ-साथ बूथ स्तर पर भी मनाया जाएगा।

इस कार्यक्रम के दौरान श्रद्धये अटल जी की कविताओं पर काव्यांजलि कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। 

 इस कार्यक्रम के साथ साथ देश के शासकीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस को राष्ट्रीय दिवस घोषित किया है। 26 दिसंबर को दसवे सिख गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी के पुत्रों साहिबजादो बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत की स्मृति में वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाएगा। जिसमें सामूहिक रूप से स्थानीय गुरुद्वारों में जाकर शब्द कीर्तन का श्रवण किया जाएगा एवं विभिन्न विभिन्न स्थानों पर प्रभात फेरियो निकालकर जिला कार्यालय पर डिजिटल प्रदर्शनी का प्रसारण किया जाएगा।

एवं आगामी 31 दिसंबर को  देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम के 108 वे संस्करण को बूथ स्तर तक सुना जाएगा।

इन कार्यक्रमों के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार एवं प्रदेश की पुष्कर धामी सरकार गरीब वह किसानों के कल्याण के प्रति समर्पित है इसकी प्रत्येक बूथ पर लाभार्थियों के बीच सरकार की उपलब्धियां एवं योजनाओं की चर्चा की जाएगी।

बैठक का संचालन जिला महामंत्री आशु चौधरी ने किया इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र चौधरी ,विकास तिवारी, लव शर्मा, आभा शर्मा ,रश्मि चौहान, निर्मल सिंह जिला मंत्री मोहित वर्मा, बिशनपाल कश्यप, रजनी वर्मा, नेत्रपाल सिंह चौहान, सचिन शर्मा ,नकली राम सैनी, गौरव पुंडीर ,अरुण आर्य संजय कुमार ,विक्रम भुल्लर, अनामिका शर्मा, एजाज हसन, नागेंद्र राणा, हीरा सिंह बिष्ट, राजेश शर्मा, तरुण नैयर, मोहित शर्मा, कैलाश भंडारी, प्रणव यादव, सीमा चौहान ,जितेंद्र सैनी, रीता सैनी, अमित राज, पवन राठौड़, प्रमोद शर्मा ,राजीव भट्ट, अशोक मेहता, तेलु राम ,धर्मेंद्र चौहान, वीरेंद्र बोरी , अमरीश शर्मा, राहुल चौहान, पंकज चौधरी, मनोज पारलिया, दीपक सैनी ,पवन चौहान, संदीप राठी आदि उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन

* सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद* *प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्...