मर्म चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभागी ले रहे हैं मर्म चिकित्सा का ज्ञान

 मर्म बिंदुओं को सुरक्षित रखते हुए की जानी चाहिए चिकित्सा :- डॉ0 सुनील जोशी 


अंतर्राष्ट्रीय मर्म विज्ञान एवं मर्म चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर में देश-विदेश से आए प्रतिभागी ले रहे हैं मर्म चिकित्सा का ज्ञान 


हरिद्वार/ गैंडीखता  21 दिसंबर वैदिक आयुर्विज्ञान प्रतिष्ठान नंदीपुरम के प्रांगण में पांच दिवसीय मर्म चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभागियों को मर्म चिकित्सा और रोगों में की जाने वाली विभिन्न पद्धतियों के अंतर्गत मर्म बिंदुओं के महत्व को बताते हुए डॉक्टर सुनील जोशी ने कहा कि मर्म चिकित्सा 107 बिंदुओं पर आधारित है उनमें से 19 मर्म बिंदुओं को सुरक्षित रखते हुए मर्म चिकित्सा की जानी चाहिए इन 19 मर्म बिंदुओं पर आघात होने से रोगी को हानि हो सकती है , प्रशिक्षण शिविर में मर्म चिकित्सा विशेषज्ञ मयंक जोशी ने बताया कि एलोपैथी में किए जाने वाले विभिन्न ऑपरेशन भी इन्हीं 19 मर्म बिंदुओं को सुरक्षित रखते हुए किए जाते हैं आयुर्वेद ने तो इन मर्म बिंदुओं पर विशेष बल दिया है जिन्हें उत्प्रेरित करने से तुरंत रोगों का समाधान होता है । दिल्ली से आए मर्म चिकित्सा  विशेषज्ञ श्याम सोनी ने मर्म चिकित्सा के विस्तृत कार्य क्षेत्र को वर्तमान समय की आवश्यकता बताते हुए कहा कि ऐसे समय में जब दुनिया एलोपैथी के दुष्प्रभाव से ग्रसित है वही मर्म चिकित्सा शरीर में स्थित आंतरिक ऊर्जा को जागृत कर असाध्य रोगों का इलाज करने में सफल है यह एक चमत्कारिक चिकित्सा है जिसे विभिन्न देशों में अलग-अलग नाम से जाना जाता है प्रशिक्षण शिविर में गुजरात , महाराष्ट्र , दिल्ली से आए हुए प्रतिभागी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। फ्रांस से आए हुए प्रतिभागियों ने इस चिकित्सा में विशेष रुचि दिखाई।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन

* सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद* *प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्...