राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में शुरू हुआ एनएसएस शिविर

 आर्य इंटर कॉलेज बहादराबाद का सीतापुर में शुरू हुआ एनएसएस कैंप 


सात दिनों तक राष्ट्रीय इंटर कॉलेज  सीतापुर के प्रांगण में संचालित रहेगा शिविर


हरिद्वार 31 दिसंबर ( संजय वर्मा ) आर्य इंटर कॉलेज बहादराबाद के छात्र-छात्राओं का एनएसएस शिविर सीतापुर स्थित राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के प्रांगण में प्रारंभ हुआ एनएसएस कैंप का शुभारंभ करते हुए बहादराबाद आर्य इंटर कॉलेज के प्रबंधक एडवोकेट राजकुमार चौहान ने कहा कि छात्र-छात्राओं में देशभक्ति के साथ-साथ समाज सेवा के बीजरोपित करता है एन एस एस उन्होंने कहा कि राष्ट्र की सेवा में समर्पित  एन एस एस संस्था छात्र, छात्राओं को अच्छा नागरिक बनाने का कार्य करती है । पार्षद विनीत चौहान ने शिविर में शामिल बहादराबाद आर्य इंटर कॉलेजके प्रतिभागियों से आह्वान करते हुए कहा कि वे इस शिविर के माध्यम से समाज में फैली कुरितयो  ,अंधविश्वासों को समाप्त कर स्वच्छता ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे मुद्दों पर जन जागरूकता फैलाने का प्रयास करें। राष्ट्रीय इंटर कॉलेज सीतापुर के प्रबंधक सोम चौहान ने इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को अच्छा नागरिक बन नशा मुक्ति का अभियान चलाने के लिए प्रेरित किया ,समारोह  में भाजपा ओबीसी मोर्चे के जिला अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार , महक सिंह, संजय वर्मा, राकेश रघुवंश,  सुनीता


चौधरी, सहित समाजसेवियो ने प्रतिभाग किया , उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता समाजसेवी कुंवर सिंह चौहान ने की।एन एस एस कैंप के विषय में जानकारी देते हुए कार्यक्रम अधिकारी गीता रानी ने बताया कि यह शिविर सात दिन तक राष्ट्रीय इंटर कॉलेज सीतापुर के प्रांगण में आयोजित किया जा रहा है , जिसमें छात्र-छात्राओं को स्वच्छता अभियान ,नशा मुक्ति,  ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे विषयों पर रैली, निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला, रंगोली ,भाषण  आदि के माध्यम से समाज सेवा करने के लिए प्रेरित व प्रशिक्षित किया जाएगा । उद्घाटन सत्र में आए हुए अतिथियों का स्वागत सह कार्यक्रम अधिकारी चित्रलेखा शर्मा एवं विद्यालय परिवार ने किया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...