मुक्केबाजी चैंपियनशिप में पतंजलि गुरूकुलम् ने लहराया परचम



महाकुंभ मुक्केबाजी प्रतियोगिता-2023 में पतंजलि गुरुकुलम् की छात्रओं ने लहराया परचम


13 दिसम्बर। जिला स्तरीय महाकुम्भ मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आयोजन भल्ला स्टेडियम हरिद्वार में किया गया जिसमें पतंजलि गुरुकुलम् की छात्रओं ने बड़े उत्साह के साथ प्रतिभाग किया और विभिन्न वर्ग में पदक जीते।

पतंजलि गुरुकुलम् की कक्षा 5 की तेजस्विनी तथा कक्षा 8 की राधिका को उनके श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए राज्य स्तरीय महाकुम्भ प्रतियोगिता के लिए चयनीत किया गया। उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए कक्षा 6 की देविका ने रजत पदक एवं कक्षा 8 की अनुष्का पाल ने कांस्य पदक जीता।

इस अवसर पर परम पूज्य स्वामी जी महाराज ने विजयी प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए आशीर्वाद दिया।

पतंजलि गुरुकुलम् की प्राचार्या साध्वी देवमयी ने खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं तथा भावी प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन

* सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद* *प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्...