सक्षम जिला देहरादून की ऑनलाइन बैठक हुई संपन्न

 *सक्षम जिला देहरादून बैठक हुई संपन्न*

 

देहरादून 15 दिसंबर*सक्षम जिला देहरादून की ऑनलाइन बैठक का शुभारंभ जिला महिला प्रमुख ममता रावत जी ने संघठना सुक्तम से किया।बैठक में प्रांत सचिव कपिल रतूड़ी जी ने जिले में आयाम एवं प्रकोष्ठों की जानकारी ली। साथ ही आयाम एवं प्रकोष्ठ के कार्यो एवं दायित्वो के सम्बन्ध जानकारी दी ।आगे होने वाले कार्यक्रमों को किस प्रकार किया जाए  अपने विचार रखे*।


*प्रांत अध्यक्ष ललित पन्त जी ने कहा कि सभी कार्यकर्तागण बहुत अच्छा कार्य कर रहे है। आगामी कार्यक्रमों के विषय में जानकारी दी और कहा कि कोई भी कार्यक्रम किस प्रकार होना है और कैसे होना चाहिए अपने विचार रखे। प्रांत ,जिलो के दायित्ववान कार्यकर्ताओ के समन्वय के संबंध में सब का मार्गदर्शन करने  किया । संगठन में अनुशासन के संबंध में बैठकों में लगातार तीन बार अनुपस्थित रहने वाले कार्यकर्ताओं पर विचार करने को कहा। सक्रिय और नए कार्यकर्ताओं को जोड़ने के लिए कहा गया। संघ की समन्वय बैठकों के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि आगामी राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम में सक्षम किस प्रकार भागीदारी कर सकता है*। 


*प्रांत कार्यालय प्रमुख अनिल कुमार मिश्रा जी ने, प्रांत युवा प्रमुख मानवेंद्र सती जी ने, सभी प्रकोष्ठ एवं आयाम प्रमुखों ने भी अपने विचार रखें* ।


*कार्यक्रम के अंत में देहरादून जिला अध्यक्ष बिरेंद्र मुंण्डेपी ने सबका धन्यवाद किया।  कल्याण मंत्र से बैठक का समापन हुआ ।*


*कार्यक्रम में  प्रांत अध्यक्ष श्री ललित पन्त जी,प्रांत सचिव श्री कपिल रतूड़ी जी ,प्रांत कार्यालय प्रमुख अनिल कुमार मिश्रा जी ,सक्षम के पूर्व प्रांत उपाध्यक्ष शीशपाल चौहान जी, प्रांत युवा प्रमुख मानवेंद्र सती जी, जिला महिला प्रमुख ममता रावत जी, जिला सह महिला प्रमुख उर्मिला त्रिपाठी जी, दृष्टि बाधित प्रकोष्ठ से मदन भंडारी जी ,सविता प्रकोष्ठ से  कृष्णा भंडारी जी ,प्रणव प्रकोष्ठ प्रमुख श्रीमती सलोनी जी ,सक्षम महानगर अध्यक्ष श्री भगवान सिंह केड़ा जी, उपाध्यक्ष श्री इन्द्रजीत खन्ना जी, जिला युवा प्रमुख राहुल नेगी जी ,श्रीमती शशि थपलियाल जी, श्रीमती अंजना वालिया जी ,श्रीमती बिन्नी कपूर जी* आदि उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...