जापान में होने वाले मैत्रीपूर्ण ब्लाइंड फुटबॉल टूर्नामेंट हेतु भारतीय ब्लाइंड फुटबॉल महिला टीम की घोषणा संपन्न।
दिव्यांग जन दृष्टिबाधित फुटबॉल महिला खिलाड़ी नहीं किसी से कम।
देहरादून 18 दिसंबर ( अनंत प्रकाश मेहरा )
उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन की सचिव निरुपमा रावत ने बताया कि भारतीय ब्लाइंड फुटबॉल फेडरेशन ने जापानी महिला ब्लाइंड फुटबॉल टीम के खिलाफ 15 से 18 फरवरी 2024 तक टोक्यो, जापान में होने वाली मैत्रीपूर्ण श्रृंखला के लिए महिला राष्ट्रीय टीम की घोषणा की है। टीम का चयन 12 दिवसीय चयन शिविर से किया गया था। यह शिविर कोच्चि केरल, 4 से 15 दिसंबर 2023 तक हुआ था
खुशी की बात उत्तराखंड के लिए यह है कि टीम में उत्तराखंड से अक्षरा राणा शेफाली रावत शीतल एवं श्रद्धा रावत का चयन हुआ है।
आपको बता दें विगत अप्रैल 2023 में हुए उत्तर मध्य क्षेत्रीय ब्लाइंड फुटबॉल टूर्नामेंट के बाद कम से है राष्ट्रीय दृष्टिबाधित फुटबॉल चैंपियनशिप जीतने के बाद उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के यह महिला खिलाड़ी निरंतर फतेह की ओर अग्रसर हैं। उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनंत मेहरा का कहना है उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से देहरादून में ब्लाइंड फुटबॉल अकैडमी शुरू करने के लिए प्रयासरत है ऐसे में सरकार से भी दृष्टि बाधित दिव्यांगजनों के लिए स्पोर्ट्स अकैडमी हेतु पूर्व में भी मांग कर चुके हैं विगत अप्रैल में हुए जोनल टूर्नामेंट के दौरान पूर्व खेल मंत्री ने हमें आश्वासन भी दिया था कि सरकार इस मांग शीघ्र ही पूरा करेगी तथा दिव्यांग जनों के सर्वांगीण विकास में खेल को महत्व देना सरकार की प्राथमिकता रहेगी।
No comments:
Post a Comment