*श्री राम जन्मभूमि तीर्थ अयोध्या से आये पूजित अक्षत किए गए वितरित
हरिद्वार 1 जनवरी ( वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) सोमवार को अयोध्या जी से आए हुए पूजित अक्षत वितरण कार्यक्रम बड़ी धूमधाम के साथ मां गंगा जी का आशीर्वाद लेकर हर की पैड़ी क्षेत्र से प्रारंभ किया अक्षत प्रमुख दीपक भारती जी अभियान प्रमुख संजीव दत्ता जी मायापुर मंडल कार्यवाह विशाल गोस्वामी जी यात्रा प्रमुख गौरव भारद्वाज करुणेश सैनी जी शकुंतला मिश्रा जी मनीष सैनी जी कन्हैया खेवड़िया , राजन सेठ जी मुकेश जोशी जी डॉक्टर प्रशांत पालीवाल जी विपुल जी राहुल जी रामकुमार गुप्ता जी उत्तम कुमार जी सागर जी राहुल वशिष्ठ जी सोनू जी विजय पुरी जी दीपक शर्मा जी आडवाणी जी दीपक शर्मा दीपक शर्मा आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment