प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हकीकत बन पाया राम मंदिर-डा.विशाल गर्ग
हरिद्वार, 22 जनवरी। सोमवार को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर पूरा देश राम भक्ति में डूबा रहा। अयोध्या में तो प्रभु राम के स्वागत हो ही रहा है। धर्मनगरी हरिद्वार में भी जगह जगह राम लला के स्वागत में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। भाजपा के वरिष्ठ नेता समाजसेवी डा.विशाल गर्ग ने प्रोजेक्टर लगा कर अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण लोगों को दिखाया। इसके साथ ही साथ प्रसाद वितरण और आतिशबाजी भी की गई। इस दौरान नगर विधायक मदन कौशिक भी मौजूद रहे। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राम मंदिर हकीकत बन पाया है। पीएम मोदी के नेतृत्व में 500 वर्षों के बाद राम मंदिर निर्माण संभव हो पाया है पूरा देश राम में हो चुका है। चारों तरफ राम नाम की गूंज है। इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। भाजपा विधायक मदन कौशिक ने कहा कि वे बेहद खुश हैं कि उन्हें भगवान राम का उत्सव मनाने का मौका मिला। दुनिया के प्रत्येक सनातनी को अयोध्या में राम मंदिर समारोह के लिए शुभकामनाएँ देता हूँ। उन्होंने कहा कि यह समारोह पीएम मोदी के काम और मंदिर को पुनर्जीवित करने की उनकी वकालत का नतीजा है। यह भारत को आगे ले जाने और अर्थव्यवस्था को बढ़ाने की उनकी इच्छा को दर्शाता है। पीएम मोदी का दुनिया भर में सम्मान किया जाता है और वह भारत के लोगों के लिए बहुत अच्छा काम करते हैं। इस अवसर पर विवेक गर्ग, मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी, विक्रम सिंह, शिवम् बंधु गुप्ता, पंकज, विकास गर्ग, नरेश रानी गर्ग गौरी गर्ग, विनीशा, सतेंद्र चैधरी, विश्वास सक्सेना आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment