शीतकाल में खानपुर विधानसभा में निर्धनों , असहायों को कंबल, गर्म वस्त्र बांट रहे हैं पूर्व राज्य मंत्री ठाकुर संजय
रुड़की 12 जनवरी ( अनिल लोहानी वरिष्ठ संवाददाता गोविंद कृपा रुड़की ) नि:स्वार्थ भाव से समाजसेवा के क्षेत्र में लगातार लोकप्रियता बटोर रहे पूर्व राज्यमंत्री ठाकुर संजय सिंह द्वारा ठिठुरती ठंड में खानपुर विधानसभा क्षेत्र के कई गांव में पहुंचकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जरूरतमंदों को गर्म कंबल वितरित किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि आजकल कड़ाके की ठंड पड़ रही है, ऐसे में हम सब की जिम्मेदारी सुनिश्चित होनी चाहिए कि हमारे आसपास व संपर्क में रहने वाले जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचाने के लिए गर्म कंबल वितरित किये जाए। उन्होंने कहा कि उन्हें सूचना मिली कि खानपुर विधानसभा क्षेत्र के कई गांव में जरूरतमंद लोग ठंड से ठिठुर रहे हैं, ऐसे में उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ आज विधानसभा क्षेत्र के धर्मपुर, राजपुर, गोवर्धनपुर गांव में जाकर जरूरतमंदों को गर्म कंबल वितरित किए। साथ ही आह्वान किया कि यदि किसी चीज की जरूरत हो तो, वह उनके लिए हर समय सेवा में तत्पर हैं। वहीं क्षेत्रीय लोगों ने भी पूर्व राज्य मंत्री के इस सराहनीय कदम की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और कहा कि वास्तव में ठाकुर संजय सिंह लगातार कई वर्षों से निस्वार्थ भाव से समाज सेवा में लगे हुए हैं और जहां भी उन्हें सूचना मिलती है, वह बिना किसी हिचक के समाज के प्रत्येक वर्ग के
जरूरतमंदों की सेवा में चल पड़ते हैं। खानपुर क्षेत्र के लोगों को उनका यही अंदाज काफी पसंद आता है। इस दौरान उनके साथ ठाकुर चंदन सिंह, मास्टर अरविंद, सोनू चौधरी, नेत्रपाल, पंकज मित्तल आदि बड़ी संख्या में समर्थक गण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment