ग्राम जमालपुर कला में संपन्न हुआ अक्षत निमंत्रण पत्र वितरण अभियान

 अक्षत वितरण समिति जमालपुर ने संपन्न किया अक्षत,निमंत्रण वितरण अभियान


हरिद्वार 14 जनवरी अक्षत वितरण समिति जमालपुर कला ने विगत एक सप्ताह से चल रहे अक्षत वितरण निमंत्रण अभियान को आज संपन्न किया समिति के संरक्षक भाजपा ओबीसी मोर्चे के जिला अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार समिति के अध्यक्ष झबरू सिंह शेखावत, उपाध्यक्ष संजय वर्मा,अक्षय चौधरी, कल्याण सिंह,  सुधीर कुमार, मिथुन चौधरी ,ग्राम प्रधान हरेंद्र कुमार ,परमिल चौधरी, विपिन चौधरी सहित समिति के कार्यकर्ताओं एवं राम भक्तों ने आज अभियान के छठे दिन जमालपुर कला ग्राम सभा के अंतिम छोर मंगल मूर्ति बिहार योगीपुरम ,लकी बिहार सहित जमालपुर कला ग्राम पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों कॉलोनीयो में जाकर राम भक्तों को अक्षत और निमंत्रण पत्र वितरित किए, इसके साथ ही विगत 6 दिनों से चल रहे कार्यक्रम का आज समापन हुआ कल 15 जनवरी को कार्यक्रम की पूर्णाहुती के रूप में जमालपुर रामलीला भवन में खिचड़ी का कार्यक्रम रखा गया है साथ ही 22 जनवरी को होने वाले विशाल समारोह को लेकर रूपरेखा भी बनाई जाएगी ,समिति के संरक्षण डॉक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि 22 जनवरी को रामलीला भवन जमालपुर कला में यज्ञ हवन कीर्तन के साथ बड़ी टीवी स्क्रीन और प्रोजेक्टर पर अयोध्या से सीधा प्रसारण देखने के लिए ग्रामीण वहां एकत्र होंगे उसके पश्चात भव्य शोभा यात्रा का आयोजन पूरे ग्राम सभा में होगा जिसका समापन सीतापुर रेलवे फाटक पर विनय राज राणा के संयोजन में होगा ।ग्राम जमालपुर की रामलीला समिति इस कार्यक्रम की संयोजक रहेगी।




No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन

* सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद* *प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्...