जनता का आशीर्वाद और प्यार ही मेरी ताकत है: - ठाकुर संजय सिंह
रुड़की 17 जनवरी (अनिल लोहानी वरिष्ठ संवाददाता गोविंद कृपा रुड़की क्षेत्र ) आजकल कड़ाके की ठंड को देखते हुए समाजसेवी लोग अपने -अपने स्तर से जरूरत मंद लोगों की हरसंभव मदद करने में जुटे हुए है। वही इसी कड़ी में समाजसेवा के क्षेत्र में लगातार लोकप्रियता बटोर रहे पूर्व राज्यमंत्री ठाकुर संजय सिंह द्वारा कड़कती ठंड को देखते हुए खानपुर विधानसभा क्षेत्र के तुगलपुर पंचायत में प्राथमिक विद्यालय पहुंचकर समर्थकों संग जरूरतमंदों को गर्म कंबल वितरित किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि आजकल कड़ाके की ठंड पड़ रही है, ऐसे में हम सब की जिम्मेदारी बनती है कि हमारे आसपास व संपर्क में रहने वाले जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचाव के लिए उन्हें गर्म कंबल वितरित किये जाए। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान श्याम लाल के आह्वान पर आज उन्होंने खानपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव तुगलपुर पंचायत में जरूरतमंद लोगो को ठंड से राहत दिलाते हुए 100 लोगों को गर्म कंबल बांटे। साथ ही आह्वान किया कि यदि किसी चीज की जरूरत हो तो, वह उनके लिए हर समय सेवा में तत्पर हैं। उन्होंने कहा कि जनता का आशीर्वाद और प्यार ही मेरी ताकत है जो मुझे निरंतर कार्य करने की प्रेरणा और ताकत प्रदान करता है वहीं क्षेत्रीय लोगों ने भी पूर्व राज्य मंत्री के इस सराहनीय कदम की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और कहा कि वास्तव में ठाकुर संजय सिंह लगातार कई वर्षों से निस्वार्थ भाव से समाज सेवा में लगे हुए हैं और जहां भी उन्हें सूचना मिलती है, वह बिना ही हिचक के जरूरतमंदों की सेवा में चल पड़ते हैं। खानपुर क्षेत्र के लोगों को उनका यही अंदाज काफी पसंद आता है। वहीं प्रधान श्यामलाल व शिक्षक पप्पू सिंह गौतम ने भी ठाकुर संजय सिंह के इस पुनीत कार्य की मुक्तकंठ से प्रशंसा की ओर उनका आभार भी प्रकट किया। इस दौरान उनके साथ ठाकुर चंदन सिंह, ग्राम प्रधान श्यामलाल, जिपं सदस्य प्रतिनिधि गोपाल कुण्डलीवाल, सचिन चौधरी, मास्टर पप्पू सिंह गौतम, सोनू चौधरी, अभिषेक कुमार, ज्ञान चंद, अंशुल चौहान, रामा, मोफिक खान, मदन पाल, डॉ. भूषण गिरी, पंकज कुमार, विशाल कुमार, मांगेराम, बिनारसी, सुरेंद्र सिंह आदि बड़ी संख्या में समर्थक गण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment