डॉ चिन्मय पांडे अयोध्या में हुए प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल

 शांतिकुंज में हर्षोल्लास के साथ हुआ दीपोत्सव व संकीर्तन


हरिद्वार 22 जनवरी अयोध्या धाम में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को अखिल विश्व गायत्री परिवार ने बड़े ही उत्साह के साथ मनाया। विगत कई दिनों से गायत्री तीर्थ में उत्साह सा माहौल है। चहुंओर जय श्रीराम के नारे गुंजायमान हो रहा है। शांतिकुंज, देवसंस्कृति विश्वविद्यालय, ब्रह्मवर्चस शोध संस्थान से लेकर सम्पूर्ण विश्व के गायत्री परिवार के हजारों प्रज्ञा संस्थानों को भी आकर्षक रंगोलियों एवं पुष्पों से सजाया गया।

श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निमित्त सैकड़ों गायत्री साधकों ने 27 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ में विशेष आहुतियाँ दी। स्थान-स्थान पर मंगलगान से गुंजायमान हो रहा था। सायं सम्पूर्ण परिसर कई हजारों जगमगाते दीये और संकीर्तन ने उत्साह को चौगुना कर दिया।  

अपने संदेश में अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख श्रद्धेय डॉ. प्रणव पण्ड्या एवं श्रद्धेया शैलदीदी ने कहा कि श्रीरामलला का प्राण प्रतिष्ठा यानि युगांतरीय चेतना का प्रादूर्भाव। आज सनातनियों, रामभक्तों आदि के संकल्पों का पूरा होने का दिन है। इस समय हर मन आह्लादित है कि हमारे प्रभु श्रीरामलला नव्य, दिव्य एवं भव्य मंदिर में विराजे हैं।

उल्लेखनीय है कि करोड़ों गायत्री परिजनों के प्रतिनिधि के रूप में गायत्री तीर्थ शांतिकुंज से युवा प्रतिनिधि डॉ. चिन्मय पण्ड्या श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह, अयोध्याधाम में उपस्थित रहे



No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन

* सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद* *प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्...