ब्रह्मलीन स्वामी सर्वेश्वर सिंह शास्त्री निर्मल जी महाराज को संत समाज ने दी श्रद्धांजलि
श्रद्धांजलि समारोह मे निर्मल अखाड़े सहित संत समाज ने माता सच्चिदानंद निर्मल कुटिया की संचालक बहन विमला निर्मल जी को आश्रम की परमाध्यक्ष के रूप में दी चादर संस्था की सौंपी
जिम्मेदारी
हरिद्वार 23 जनवरी सप्त सरोवर क्षेत्र स्थित निर्मल संप्रदाय की प्रतिष्ठित संस्था माता सच्चिदानंद निर्मल कुटिया के ब्रह्मलीन परमाध्यक्ष स्वामी सर्वेश्वर सिंह शास्त्री निर्मल जी महाराज को श्रद्धांजलि देने के लिए समारोह का आयोजन किया गया जिसमें निर्मल अखाड़े के पदाधिकारीयो संत जनों के साथ विभिन्न आश्रमों के संत, महंत महामंडलेश्वर उपस्थित रहे ।भारत माता मंदिर के श्रीमहंत एवं निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी ललिता नंद गिरी जी महाराज ने ब्रह्मलीन स्वामी सर्वेश्वर सिंह शास्त्री निर्मल जी महाराज को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि स्वामी सर्वेश्वर सिंह शास्त्री निर्मल जी महाराज त्याग, तपस्या और करुणा की प्रति मूर्ति थे उनके ब्रह्मलीन हो जाने से संत समाज मैं एक अपूर्णता आ गई है जिसे कभी पूरा नहीं किया जा सकता , निर्मल बाग आश्रम के परमाध्यक्ष महंत जोध सिंह, संत निर्मलपुर आश्रम के महंत जगजीत सिंह निर्मल अखाड़े के अन्य पदाधिकारीयो ने इस अवसर पर ब्रह्मलीन स्वामी सर्वेश्वर सिंह शास्त्री जी महाराज की उत्तराधिकारी एवं आश्रम की संचालिका बहन विमला निर्मल जी को तिलक चादर देकर उनके प्रति मंगल कामनाएं प्रकट की ब्रह्मलीन स्वामी सर्वेश्वर सिंह शास्त्री निर्मल जी महाराज ने अपने जीवन काल में ही कई वर्ष पूर्व बहन विमला निर्मल जी को अपना उत्तराधिकारी घोषित करते हुए आश्रम की जिम्मेदारी सौंप दी थी जिसकी
वे निष्ठा पूर्वक निर्वहन करती चली आ रही है,निर्मल अखाड़े के पूर्व सचिव महंत बलवंत सिंह ने कहा कि जिस प्रकार बहन विमला निर्मल जी ब्रह्मलीन स्वामी सर्वेश्वर सिंह शास्त्री निर्मल जी महाराज के सामनेआश्रम का सफल संचालन कर रही थी उसी प्रकारआश्रम की परमाध्यक्ष बनने के बाद ट्रस्टीयो और भक्तजनों के सहयोग से संस्था को आगे बढ़ाएंगी ऐसा संत समाज को विश्वास है ।श्रद्धांजलि समारोह में संत जनों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बहन विमला निर्मल जी ने संतो को दक्षिणा वस्त्र आदि देकर उनके प्रति आभार प्रकट किया।
No comments:
Post a Comment