शांतिकुंज के अश्वमेध यज्ञ में महाराष्ट्र सरकार करेगी पूरा सहयोग

 शान्तिकुंज प्रतिनिधियों ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री शिंदे से भेंट वार्ता की .

मुख्यमंत्री ने अश्वमेध महायज्ञ में पूरा सहयोग करने का दिया आश्वासन..

हरिद्वार 30 जनवरी।


मायानगरी मुंबई की धरती में पहली बार अश्वमेध महायज्ञ का आयोजन हो रहा है। यह आयोजन अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख श्रद्धेय डॉ प्रणव पण्ड्या एवं श्रद्धेया शैलदीदी के संरक्षण एवम् आदरणीय डॉक्टर चिन्मय पंड्या जी के मार्गदर्शन में 21 से 25 फरवरी 2024 को होने जा रहा है। नवी मुंबई के खारघर में महायज्ञ की तैयारी युद्ध स्तर पर जारी है। तैयारियों के लिए शांतिकुंज हरिद्वार की टीम मुंबई पहुंच गयी है । शांतिकुंज हरिद्वार टीम के साथ ही, मुम्बई के स्थानीय नर-नारी के अलावा छत्तीसगढ, उत्तराखण्ड, मप्र, झारखण्ड आदि राज्यों तथा अमेरिका सहित अनेक देशों से आये स्वयंसेवक सेवा कार्य में जुटे हैं।  

मुंबई अश्वमेध महायज्ञ के केन्द्रीय प्रतिनिधि एवं देवसंस्कृति विवि हरिद्वार के कुलपति श्री शरद पारधी के नेतृत्व में महायज्ञ की कोर टीम ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे से मुख्यमंत्री भवन में भेंटवार्ता की और उन्हें अश्वमेध महायज्ञ के लिए आमंत्रित किया। इसके साथ ही टीम ने महायज्ञ की तैयारी से लेकर विभिन्न व्यवस्था से संबंधित कार्यों से उन्हें अवगत कराया और मुख्यमंत्री ने हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री श्री शिंदे ने अपने अधिनस्थ अधिकारियों एवं सिडको, पुलिस विभाग सहित विभिन्न विभागों को सनातन संस्कृति के विस्तार के लिए हो रहे इस महायज्ञ में सहयोग करने के लिए दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि गायत्री परिवार निःस्वार्थ भाव से सनातन संस्कृति के विस्तार और जनमानस की सेवा कर रहा है। गायत्री परिवार द्वारा मुंबई की धरती पर महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है, इसे पूर्णता तक पहुंचाना है।

कोर टीम में शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि और मुंबई अश्वमेध महायज्ञ के संयोजक श्री मनुभाई आदि शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रयागराज कुम्भ 14 जनवरी से होगा प्रारंभ :- श्रीमहंत नारायण गिरि

  प्रयागराज में होने वाले कुभ महापर्व के लिए नगर प्रवेश व भूमि पूजन रविवार 3 नवंबर को होगाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज पहला शाही स्नान 14 ज...