जमाल पुर कला में निकली भव्य शोभायात्रा

 भव्य शोभा यात्रा के साथ जमालपुर कला में  किया गया विशाल भंडारा 


हरिद्वार 22 जनवरी ( संजय वर्मा





)  श्री राम लीला समिति जमालपुर कला के तत्वाधान में भव्य और विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया गया जिसका पूरे क्षेत्र में स्वागत किया गया दयाल एनक्लेव कॉलोनी स्थित शिव मंदिर पर शोभा यात्रा का स्वागत किया गया शोभायात्रा में शामिल भाजपा ओबीसी मोर्चा  जिला अध्यक्षडॉ प्रदीप कुमार और उनकी टीम कास्वागत किया गया साथ ही राम सीता लक्ष्मण ,भरत, शत्रुघ्न, हनुमान जी का पूजन कर उनका स्वागत किया गया। शोभा यात्रा का समापन सोशल एंक्लेव में हुआ । जहां पर वरिष्ठ समाजसेवी विनय राणा ने विशाल भंडारे का आयोजन किया  जिसमें सैकड़ो राम भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया ,शाम के समय लोगों ने घर-घर राम ज्योति प्रचलित कर उत्सव मनाया ।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

बजरंग दल ने निकाली शौर्य जागरण यात्रा

तेल लगाओ सरसों का हिसाब लेंगे वर्षों का: सोहन सिंह सोलंकी   देवभूमि उत्तराखण्ड को दैत्यभूमि नहीं बनने देंगे: सोहन सिंह सोलंकी  हरिद्वार ...