शांतिकुंज पहुंचे मप्र के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव
हरिद्वार 6 जनवरी ( अमरेश दुबे संवाददाता गोविंद कृपा ) मध्य प्रदेश
के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक जी गायत्री तीर्थ शांतिकुंज पहुंचे। शांतिकुंज व्यवस्थापक श्री महेन्द्र शर्मा जी ने मुख्यमंत्री डॉ यादव व डॉ. निशंक जी का आत्मीय स्वागत किया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव व डॉ निशंक जी ने शांतिकुंज में अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुखद्वय श्रद्धेय डॉ. प्रणव पण्ड्या एवं श्रद्धेया शैलदीदी से भेंट किया और विभिन्न रचनात्मक और सृजनात्मक विषयों पर मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर श्रद्धेय डॉ प्रणव पण्ड्या जी व श्रद्धेया शैलदीदी ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव जी एवं डॉ. निशंक जी का मंगल तिलक कर अभिनंदन किया और समाज के विभिन्न समस्याओं के समाधान परक युगसाहित्य एवं गायत्री महामंत्र लिखित उपवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर डॉ. पण्ड्या, श्रद्धेया शैलदीदी ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि नारी सशक्तिकरण, युवा जागरण सहित समाज के नवसृजन में चलाये जाने वाले कार्यक्रमों में अखिल विश्व गायत्री परिवार का सतत सहयोग मिलता रहेगा।
मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार शांतिकुंज पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. यादव जी एवं हरिद्वार सांसद डॉ. निशंक जी ने सन् 1926 से सतत प्रज्वलित सिद्ध अखण्ड दीपक का दर्शन कर समाज की खुशहाली हेतु प्रार्थना की। साथ ही युगऋषिद्वय की पावन स्मारक सजल श्रद्धा प्रखर प्रज्ञा में अपनी भावांजलि अर्पित की।
No comments:
Post a Comment