श्री सत्य साई सेवा समिति ने कुष्ठ रोगियों को बांटा राशन

. श्री सत्य साईं सेवा समिति हरिद्वार ने कुष्ठ रोगियों को बांटा राशन 

हरिद्वार 21 जनवरी,  शीतलहर के उपरांत भी श्री विवेकानंद कुष्ठ आश्रम लालजी वाला हरिद्वार में नारायण सेवा का आयोजन किया जिसमें कुष्ठ रोगियों को 30 किलो आटा, 30 किलो चावल, 6 किलो दाल, 5 लीटर तेल, 5 किलो चीनी, 1 किलो चाय, 5 किलो नमक, 1 किलो मसाले, साबुन नहाने के 12 एवं कपड़े धोने के 12 साथ ही बच्चों के लिए 40 बिस्किट और 4 दर्जन केले उपलब्ध कराए गए l अयोध्या  में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में कुष्ठ आश्रम में भी  विशेष धार्मिक आयोजन की तैयारी चल रही है l विदित हो कि कुष्ठ आश्रम में प्रत्येक त्योहारों में सजावट कर बढ़चढ़कर उत्साहित होकर आयोजन किया जाता है, विशेषकर शिवरात्रि को विशेष पूजा अनुष्ठान किया जाता है l समिति के पदाधिकारियों ने सभी को इस अवसर पर शुभकामनाएं दीं और शीतलहर को दृष्टिगत रखते हुए अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की सलाह दी.... समिति के कुल 6 सदस्यों ने उक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। 




No comments:

Post a Comment

Featured Post

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के अधिवेशन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रहेंगे आमंत्रित

उधम सिंह नगर 20 दिसंबर उत्तराखंड स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी एवं उतराधिकारी संगठन ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड की एक बैठक च...