त्यागी समाज ने दी मेजर आसाराम त्यागी को श्रद्धांजलि

 मेजर आसाराम त्यागी को दी गई श्रद्धांजलि


 रुड़की 30 जनवरी राष्ट्रीय सैनिक संस्था के तत्वाधान में परमवीर चक्र विजेता मेजर आसाराम त्यागी को 26 जनवरी को आयोजित गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों एनसीसी के केडिटो एवं त्यागी समाज ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी उनके असाधारण शौर्य और वीरता को नमन करते हुए भारत सरकार ने मेजर आसाराम त्यागी को परमवीर चक्र से सम्मानित किया था भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रहे बृजेश त्यागी ने बताया कि मेजर आशाराम त्यागी कि इस वीरता और अदम्य साहस से समस्त त्यागी समाज गौरवांवित हुआ है उन्हें सम्मान देने के लिए त्यागी समाज समय-समय पर इस प्रकार के आयोजन करता रहता है समारोह में एनसीसी कैडेट के अलावा त्यागी समाज से अनिरुद्ध त्यागी ,राजपाल त्यागी सहित समाजसेवियों एवं पूर्व सैनिकों ने भाग लिया ।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

स्वामी विवेकानंद एकेडमी का वार्षिक परीक्षा परिणाम हुआ घोषित

हरिद्वार/ श्यामपुर कांगड़ी 1 अप्रैल स्वामी विवेकानंद एकेडमी जूनियर हाई स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम एवं पुरस्कार वितरण समारोह में प्रतिभ...