शांतिकुंज से निकली बाइक रैली राममय हुआ उत्तरी हरिद्वार

 श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व शांतिकुंज ने निकाली बाइक रैली


हरिद्वार 21 जनवरी। श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पूर्व शांतिकुंज के सैकड़ों भाई बहिनों ने बाइक रैली निकाली।  रैली को व्यवस्थापक श्री महेन्द्र शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर श्री शर्मा ने  कहा कि 22 जनवरी को अयोध्याधाम में प्रभु श्रीराम  भव्य, दिव्य एवं नव्य मंदिर में विराजित होंगे, इससे पूर्व शांतिकुंज ने हिन्दुओं के दिलों में राज करने वाले प्रभु श्रीराम की जयकारों के साथ रैली निकाली।

अपने संदेश में अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख श्रद्धेय डॉ. प्रणव पण्ड्या एवं श्रद्धेया शैलदीदी ने प्रभु श्रीराम के जीवन आदर्शों को अपने व्यवहारिक जीवन में शामिल करने के लिए आवाहन किया और कहा कि सनातन धर्म केवल एक धर्म ही नहीं है, वरन् यह जीवन पद्धति है।

रैली शांतिकुंज के गेट नंबर तीन से निकली और भूपतवाला होते हुए हरकी पौड़ी पहुंची। जय श्रीराम लिखे बैनर, पोस्टर लिये लोगों के जय सियाराम के जयघोष से पूरा क्षेत्र राममय हो गया। हर आयु वर्ग के लोगों ने बाइक रैली का पुष्प वर्षा एवं जय श्रीराम के उद्घोष के साथ स्वागत किया। पश्चात हरिपुरकलाँ, सप्तसरोवर क्षेत्र होते हुए युगऋषि पं० श्रीराम शर्मा आचार्य एवं माता भगवती देवी शर्मा जी की पावन समाधि तक पहुंची और रैली सभा में परिवर्तित हो गयी। सभा को श्री श्याम बिहारी दुबे व श्री उदय किशोर मिश्र ने संबोधित किया। उन्होंने रामायण के विभिन्न चौपाइयों एवं दोहे से पूरे परिसर को श्रीराम के रंग में रंग दिया।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रयागराज कुम्भ 14 जनवरी से होगा प्रारंभ :- श्रीमहंत नारायण गिरि

  प्रयागराज में होने वाले कुभ महापर्व के लिए नगर प्रवेश व भूमि पूजन रविवार 3 नवंबर को होगाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज पहला शाही स्नान 14 ज...